अब कवलदह तालाब में ले सकेंगे नौका बिहार का आनंद, 30 रूपए में मिलेगी वोटिंग की सुविधा
शहरवासी अब कवलदह पॉर्क स्थित पोखरा में नौका विहार का आनंद ले सकेंगे, इसके लिए उन्हें मात्र 30 रूपए का शुल्क चुकाना पड़ेगा। शुक्रवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने वीसी के माध्यम से कवलदह पॉर्क में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया
केटी न्यूज/बक्सर
शहरवासी अब कवलदह पॉर्क स्थित पोखरा में नौका विहार का आनंद ले सकेंगे, इसके लिए उन्हें मात्र 30 रूपए का शुल्क चुकाना पड़ेगा। शुक्रवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने वीसी के माध्यम से कवलदह पॉर्क में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उप वन संरक्षक भोजपुर वन प्रमंडल, आरा नुपूर सैनी, रेंजर सुरेश कुमार ने संयुक्त रुप से कृषि वानिकी योजना में शामिल किसानों को प्रोत्साहन राशि के रूप में डमी चेक देकर सम्मानित किया। वन विभाग के द्वारा कृषि वानिकी योजना 2020-21 में सम्मिलित 81 किसानों को 837340 रुपये उनके अकाउंट में आरटीजीएस के माध्यम से दिया गया। रेंजर सुरेश कुमार ने बताया कृषि वानिकी योजना के तहत किसानों को एक पौधा लगाने पर वन विभाग की ओर से 70 रुपये अनुदान दिया जाता है।
सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगी बोटिंग
नौका बिहार के आनंद लेने के लिए शहरवासियों को पॉर्क में एंट्री फीस के नाम पर दस रुपये देकर उसका आनंद सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ले सकते हैं। नौका बिहार का आनंद लेने के लिए आधा घंटा का तीस रुपये देने होगा। इसका उद्घाटन होने से शहरवासियों खासकर युवाओं में खुशी व्याप्त है। बता दें कि कवलदह पॉर्क तथा तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद शहरवासी टकटकी लगाए थे कि कब नौका विहार चालू होगा। इस मौके पर वनपाल सारिका कुमारी, संजय कुमार, वनरक्षी नीतीश कुमार, अमिताभ कुमार समेत कई अन्य उपस्थित थे।