मतगणना के दिन बंद रहेंगे सभी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने 14 नवंबर (शुक्रवार) को बक्सर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन से प्राप्त सूचना के अनुसार मतगणना कार्य के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

केटी न्यूज/बक्सर
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने 14 नवंबर (शुक्रवार) को बक्सर जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन से प्राप्त सूचना के अनुसार मतगणना कार्य के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

निर्देश के तहत जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ संस्कृत विद्यालय, मदरसा, आंगनबाड़ी केंद्र एवं सभी प्रकार के कोचिंग संस्थान 14 नवंबर को बंद रहेंगे। प्रशासन ने कहा है कि मतगणना केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

साथ ही जिला प्रशासन ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों से सहयोग की अपील की है, ताकि मतगणना प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। मतगणना दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।बक्सर में मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है और अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।
