कुमार नयन स्मृति समारोह के तहत विचार गोष्ठी व कविता पाठ का हुआ आयोजन
केटी न्यूज/बक्सर
कुमार नयन स्मृति समारोह 2023 का आयोजन बुधवार को स्थानीय कोइरपुरवा स्थित एक निजी हॉल में हुआ। कार्यक्रम के दौरान विचार गोष्ठी तथा कवि सम्मेलन का दौर भी चला। इस दौरान ’बदलते दौर में साहित्य का महत्व’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी तथा बक्सर जिला पेंशनर एसोसिएशन के संरक्षक गणेश उपाध्याय ने की तथा संचालन राजेश शर्मा ने किया। संबोधन में अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि विचारों का प्रदूषण, सामाजिक और राजनीतिक प्रदूषण सर्वत्र व्याप्त हो गया है। ऐसी स्थिति में साहित्य का महत्व महसूस किया जाना चाहिए। पहले भी देश में परिवर्तन हुए, उसमें साहित्य का ही योगदान रहा। बाद में कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ जिसमें फारूक शैफी ने कुमार नयन की गज़ल -अंधेरी रात के तारों में ढूंढना मुझको तथा मिलूंगा दर्द के मारों में ढूंढना मुझको पढ़कर लोगों के बीच उनकी यादें ताजा कर दी। अन्य कवि व वक्ताओं में नर्वदेश्वर उपाध्याय, मीरा सिंह मीरा डॉ एस के सिंह, डॉ शशांक शेखर, सुरेश संगम, साबित रोहतास्वी, संतोष भारती, विश्वनाथ यादव, मनोज कुमार, गोविन्द जायसवाल, डॉ मनीष कुमार शशि, सुरेन्द्र सिंह, बबन राजभर, तुषार विजेता, रामेश्वर चौहान, पृथ्वी