त्वरित टिप्पणी: मुख्यमंत्री जी आपके आते ही जाम हुआ छूमंतर, काश आप रोज आते

मुख्यमंत्री जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। धन्यवाद इसलिए कि आपने स्वामी विश्वामित्र की धरती बक्सर जिला को आर्सेनिक मुक्त करने की दिशा में विशेष पहल कर लोगों को नया जीवन देने का काम किया है। इसके साथ ही मैं आपको इसलिए भी धन्यवाद देता हूं कि आपके आगमन के कारण ही जिलेवासियों को जाम से राहत मिली है।

त्वरित टिप्पणी: मुख्यमंत्री जी आपके आते ही जाम हुआ छूमंतर, काश आप रोज आते
संजय केसरी (संपादक) केशव टाइम्स

      संजय केसरी

(संपादक)  केशव टाइम्स

मुख्यमंत्री जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। धन्यवाद इसलिए कि आपने स्वामी विश्वामित्र की धरती बक्सर जिला को आर्सेनिक मुक्त करने की दिशा में विशेष पहल कर लोगों को नया जीवन देने का काम किया है। इसके साथ ही मैं आपको इसलिए भी धन्यवाद देता हूं कि आपके आगमन के कारण ही जिलेवासियों को जाम से राहत मिली है। नहीं तो इससे पहले पिछले कई महीनों से 'भोजपुर बक्सर रोड बालू लदे ट्रकों के कारण पूरी तरह जाम रहता था। जाम भी इतना जबरदस्त कि एक लेन पर दो कदम भी चलना मुश्किल था।

लेकिन शुक्र है आपके आगमन के कारण आमजन को बड़ी राहत मिली है। लोगों को यह भरोसा नहीं हो रहा कि यह वही सड़क है जिस पर दो दिन पहले चलना मुसीबत लग रहा था। जाम में फंसकर लोग कराह रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे जिला प्रशासन पूरी तरह असहाय हो गया था। यूं कहें कि आपके आने  से जिले में बहार आ गई है।  मुख्यमंत्री जी बिहार के मुखिया होने के नाते यह आपका परम कर्तव्य बनता है कि राज्य को तरक्की की राह पर ले जाने के लिए सड़कों को जाममुक्त किया जाए।

ताकि आवागमन बाधित न हो। आपका पूरा ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की दशा सुधारने पर है। अभी हाल ही में कैबिनेट की बैठक में आपने सरकार का खजाना राज्य में सड़कों को दुरुस्त करने के लिए ही खोला है। एक ओर सड़कों की दशा सुधारने की पहल हो रही है तो दूसरी ओर सड़कें पूरी तरह से जाम की गिरफ्त में हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर क्या वजह है कि सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग रही है।

बक्सर से भोजपुर और कोइलवर में ट्रकों के जाम के कारण हर दिन लोग परेशान हो रहे हैं। प्रशासन इसका समाधान निकालने में फेल है। काशहर दिन आपका इन सड़कों पर आगमन हो ताकि आम लोगों का सफार सुहाना हो सके। वहीं जिला प्रभासन के लिए भी आपका आगमन किसी सबक से कम नहीं जिसने आनन-जानन में एकाएक सड़कों को जाममुक्त कर दिया। यही तरकीब अगर हर दिन अपनाई जाए तो आम आदमी का जीवन भी खास बन जाएगा।