दस मिनट की आंधी पानी में पूरे दिन बाधित रही शहर-गांव तक की बिजली आपूर्ति, हलकान हुए लोग
- पुराने व जर्जर तार व कमजोर हो चुके ट्रांसफार्मरों से अक्सर गायब होते रहती है बिजली
- एडिशनल पोल व ट्रांसफार्मर लगाने में भी झेलना पड़ा लोड शेडिंग का दंश
- कई गांव में 48 घंटे से विद्युत व्यवस्था ठप
केटी न्यूज/बक्सर/डुमरांव
बुधवार की सुबह हुई मात्र 10 मिनट की बारिश व तेज हवा के बाद पूरे दिन शहर की बिजली आपूर्ति बाधित रही। लोगों इस दौरान तीन चार किश्तों में मात्र 15 मिनट से आधा घंटा ही बिजली मिल पा रही थी। वही दूसरी तरफ कंपनी द्वारा शहर में बिजली आपूर्ति दुरूस्त करने के लिए एडीशनल ट्रांसफार्मर भी लगवाया जा रहा है। इसके लिए पोल गाड़ने तथा अन्य कार्याे में भी लोगों को लोड शेडिंग का दंश झेलना पड़ा। जिस कारण इस उमशभरी गर्मी में लोगों को पूरे दिन बिजली के अभाव में परेशान होना पड़ा। हालांकि यह एक दिन की समस्या नहीं है बल्कि लोगों की मानें तो हल्की बारिश के बाद अक्सर शहर की बिजली आपूर्ति ध्वस्त हो जाती है। जबकि कंपनी के अधिकारी वर्षों से इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं खोज पा रहे है। बिजली के अभाव में लोगों की दिनचर्या व व्यवसाय भी बाधित हो रहा है। जिस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
जर्जर हो चुके है तार व ट्रांसफार्मर
बता दें कि बिजली कंपनी द्वारा करीब एक दशक पहले केबल वाले तार लगाए गए थे। लेकिन इस दौरान ये तार काफी जर्जर हो गए है। तारों के उपर लगे केबल हट गए है। वही तार भी अब लटकने व झूलने लगे है। जिससे हल्की हवा या बारिश में लोकल फाल्ट आने लगते है। जिसका असर बिजली आपूर्ति पर पड़ता है। शहर के अधिकांश ट्रांसफार्मर ओवर लोड के शिकार हो चुके है। जिस कारण अक्सर लोकल फाल्ट उत्पन्न होत है तथा आपूर्ति बाधित होती है। कंपनी सूत्रों की माने तो एबी स्वीच के खराब होने से एक ट्रांसफार्मर में आई खराबी को दूर करने के लिए पूरे शहर की बिजली आपूर्ति रोकनी पड़ती है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब सुबह की बारिश के बाद पूरे दिन बिजली किश्तों में मिली। हालांकि शाम के पांच बजे के बाद स्थिति में जरूर सुधार हुआ। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बिजली के अभाव में पेयजल के लिए परेशान हुए लोग
पूरे दिन बिजली के नहीं रहने से लोग पेयजल के लिए परेशान थे। बता दें कि शहर के अधिकांश घरों में मोटर से ही पेयजल की आपूर्ति होती है। वही एक बड़ी आबादी सप्लाई वाले पानी पर निर्भर रहती है। बिजली के अभाव में सभी को परेशान होना पड़ा। वही पूरे दिन रूक रूक कर हुई बारिश ने भी लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया था।
शुरू हो गया है एडीशनल ट्रांसफार्मर लगाने का काम
हालांकि बिजली कंपनी ने शहर की आपूर्ति दुरूस्त करने की कवायदें भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एनसीसी कंपनी द्वारा शहर के चिन्हित जगहों पर एडीशनल ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद शुरू कर दी है। बुधवार को कई जगहों पर एडीशनल ट्रांसफार्मर के लिए पोल गाड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीद जताया जा रहा है कि एडीशनल ट्रांसफार्मरों के लगने के बाद शहर की बिजली आपूर्ति दुरूस्त हो जाएगी।
क्या कहते है जेई
आंधी पानी के कारण कई जगहों पर पेड़ो की डाल टूट कर तारों पर गिर गया था। जिसे दुरूस्त कर लिया गया है। शहर की बिजली आपूर्ति दुरूस्त करने के लिए एडीशनल ट्रांसफार्मर लगवाया जा रहा है। एडीशनल ट्रांसफार्मरों के लगने के बाद शहरवासियों को निर्बाध गति से बिजली मिलेगी । - मनीष कुमार, टाउन जेई, डुमरांव