मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही जाम से कराह उठा शहर, परीक्षार्थियों की बढ़ी मुश्किलें

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही जाम से कराह उठा शहर, परीक्षार्थियों की बढ़ी मुश्किलें

केटी न्यूज/डुमरांव

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन ही जाम से शहर की मुख्य सड़के कराह उठी, जिस वजह से परीक्षार्थियों सहित पैदल चलने वाले राहगीर भी बड़ी मुश्किल से अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच पाये। गुरुवार को स्थानीय शहर के कई सड़को पर महाजाम का नजारा लगा रहा। जाम हटाने को लेकर सड़क पर तैनात पुलिस बल भी नाकाम नजर आये। परीक्षार्थी जाम से

निकलकर पैदल ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। मुख्य सड़क पर जाम के कारण वाहन घंटो तक रेंगते रहे। ऐसी हालत में पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया। डुमरांव में जाम से निजात पाने के लिए प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती भी की गयी थी लेकिन वो नाकाफी साबित हुई। बताया जाता है

कि शहर के अधिकांश परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी रिजर्व वाहनो के साथ पहुंचे थे, जो परीक्षा के बाद अपने घर जाने के लिए निकले कि सड़कों पर जाम में घंटो फंसे रहे। लोगों का कहना है कि सड़क किनारे दुकानें लगाये जाने से वाहनो के आवागमन में परेशानी होती है। इसके साथ ही ऑटो और बाइक जहां

-तहां खड़े रहने से जाम लग जाता है। परीक्षार्थी निशा, भोला, संजीत, आदित्य, रागिनी, अभिलाषा ने बताया कि सड़कों पर वाहनो की लंबी कतारों से घंटो सड़क किनारे खड़ा रहना पड़ा। बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के लिए डुमरांव में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये है, जिसमें कुल 7752 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे है।