मैं राजनीति छोड़ दूंगा-उमर अब्दुल्ला

उमर अबदुल्ला ने कहा कि अगर बीजेपी कश्मीर में लोकसभा चुनाव लड़ती है और उसकी जमानत जब्त नहीं हुई तो वो राजनीति छोड़ देंगे।

मैं राजनीति छोड़ दूंगा-उमर अब्दुल्ला
Omar Abdullah

केटी न्यूज़/दिल्ली

शुक्रवार 12 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने बीजेपी को चैलेंज कर दिया।उमर अबदुल्ला ने कहा कि अगर बीजेपी कश्मीर में लोकसभा चुनाव लड़ती है और उसकी जमानत जब्त नहीं हुई तो वो राजनीति छोड़ देंगे।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उमर अबदुल्ला ने पार्टी के  सीटों पर उम्मीदवार उतारने के फैसले की जानकारी भी दी।जिसमें बारामुला उमर अब्दुल्ला और आगा सैयद रुहुल्लाह श्रीनगर सीट से मैदान में उतरेगा।

उमर अब्दुला ने आगे कहा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है, बल्कि इन उम्मीदवारों के पीछे की शक्तियों के खिलाफ है। केंद्र सरकार बारामूला में सभी शक्तियों का इस्तेमाल कर रही है।इसलिए मैंने बारामूला से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।परिवारवाद पर पीएम के आरोपों का जवाब देते हुए उमर ने कहा, भाजपा राजनीति में परिवारों के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन परिवारों के खिलाफ है जो भाजपा का विरोध कर रहे हैं।BJP परिवारवाद से भरी हुई है।

उमर अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव के समय हमें राज्य का दर्जा देना उनके अपने फायदे के लिए है।प्रधानमंत्री हम पर कोई एहसान नही कर रहे।यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है।भाजपा को चुनौती देते हुए उमर ने कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे, मैं शर्त लगाता हूं कि उनकी जमानत जब्त हो जाएगी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति बंद कर दूंगा।