दुशासन तभी चीरहरण की कोशिश करेगा, जब दुर्योधन बोलेगा,सब केजरीवाल के कहने पर हुआ-नवीन जयहिंद
स्वाति मालीवाल का सीएम आवास पर पिटाई के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है।स्वाति मालीवाल 13 मई की घटना के इस वीडियो में गाली गलौच करती सुनाई दे रही हैं।
केटी न्यूज़/दिल्ली
स्वाति मालीवाल का सीएम आवास पर पिटाई के दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ गया है।स्वाति मालीवाल 13 मई की घटना के इस वीडियो में गाली गलौच करती सुनाई दे रही हैं।वीडियो सामने आते ही कुछ लोगों ने स्वाति मालीवाल पर प्रहार करने शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को स्वाति मालीवाल ने आधा और बिना संदर्भ का बताया है।पलटवार में स्वाति मालीवाल की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता हैं, ये इस अपराध को अंजाम देके खुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है। एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने भी पूरे मामले पर बेबाकी से अपनी राय रखी।इस पूरे मामले पर उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह, आतिशी को निशाने पर लिया।नवीन ने कहा कि वह पुराने संबंधों के चलते या पूर्व पति के नाते प्रतिक्रिया नहीं दे रहा।पुराने संबंधों का कोई लेना देना नहीं है।पूर्व पति के हिसाब से मुझे कुछ करना होता तो 'उसके हाथ हम तोड़ चुके होते और जिसने आदेश दिए थे, उसकी जुबान निकाल लेते।जयहिंद ने कहा कि यह सावर्जनिक मामला है।सीएम के घर में महिला के साथ मारपीट होती है। यह पूरी साजिश के तहत हुआ है।दुशासन तभी चीरहरण की कोशिश करेगा, जब दुर्योधन बोलेगा। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के कहने पर सब कुछ हुआ है। नवीन ने कहा कि मेरे साथ स्वाति दस साल रही हैं और मुझे पता है कि वह कैसी महिला हैं। उसने हजारों महिलाओं की मदद की है।
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने भी इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर लिखा, 'मतलब महिला को तुम पिटोगे और पीटने के बाद वो गाली भी ना दे और गंजे को गंजा नहीं तो क्या ज़ुल्फ़ी बोलें एक महिला के पीछे कैसे लगे है कायर ग़ुलाम लोग देख रहे हो लोगों।' बता दें कि इस कथित वीडियो में स्वाति मालीवाल किसी को गंजा बोलते सुना जा सकता है। हालांकि ज्यादातर लोग मान रहे हैं कि यह वीडियो लोगों को गुमराह करने के लिए वायरल किया गया है। अगर वीडियो वायरल करना है, तो पूरी घटना का वीडियो वायरल करना चाहिए।