बन्द पड़े खाली प्लॉट में अचानक लगी आग,3 दर्जन स्क्रैप गाड़ी जलकर हुई खाक

थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित एक बन्द पड़े खाली प्लॉट में रविवार को अचानक आग लग गई।

बन्द पड़े खाली प्लॉट में अचानक लगी आग,3 दर्जन स्क्रैप गाड़ी जलकर हुई खाक
Fire

केटी न्यूज़/नोएडा

बढ़ती भीषण गर्मी में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।देश की राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में आग का तांडव देखने को लगातार मिल रहा है।ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-8 स्थित एक बन्द पड़े खाली प्लॉट का है।थाना फेज-1 क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित एक बन्द पड़े खाली प्लॉट में रविवार को अचानक आग लग गई।

इस आगजनी की घटना में 3 दर्जन स्क्रैप गाड़ी जलकर खाक हो गई। आग का दायरा बढ़ता देख वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। चारों तरफ भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने इसकी सूचना पुलिस और फायर सर्विस यूनिट को दी।सूचना पर दमकल विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन छह फायर टेंडर की मदद से ही दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना की जांच की जा रही हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।यह आग कई वर्षों से बन्द पड़े खाली प्लॉट पर लगी है। इस जगह कबाड़ गाड़ियां पार्क की गई हैं। इस घटना में 35 कबाड़ गाड़ियां जलकर खाक हुई हैं।