सोनभद्र जिले में आज महसूस किये गए भूकंप के झटके

यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार 3:49 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए।

सोनभद्र जिले में आज महसूस किये गए भूकंप के झटके
Earthquake

केटी न्यूज़/सोनभद्र

यूपी के सोनभद्र जिले में रविवार 3:49 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए।जिसकी तीव्रता 3.9 रिक्टर मापी गई।यह झटका सोनभद्र जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में महसूस किया गया।यूपी के सोनभद्र जिले में लंबे समय के बाद एक बार फिर से लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं।  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी इसकी पुष्टि की। भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। 

लोगो ने बताया कि अचानक उन्होंने कम्पन महसूस किया। जमीन के नीचे 1 से 2 बार ब्राइब्रेशन हुआ।भूकंप के झटके को लेकर सोनभद्र के लोगों ने बताया कि जैसे ही झटके महसूस किए, वे अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।  जिसके कारण लोग डर गए और अपनी दुकानों-घरों को छोड़कर बाहर आकर खड़े हो गए। उन्हें डर था कि कहीं उनकी दुकान या घर गिर न जाए। कुछ सेकेंड महसूस करने के बाद वापस स्थिति सामान्य हो गई। भूकंप के बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भी पुष्टि की है।