अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए क्यों चुनी '12 जुलाई'
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के बाद अब उनकी शादी का कार्ड भी सामने आ गया है।दोनों शुक्रवार 12 जुलाई, 2024 को परिणय सूत्र में बंधेंगे।
केटी न्यूज़/दिल्ली
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग के बाद अब उनकी शादी का कार्ड भी सामने आ गया है।दोनों शुक्रवार 12 जुलाई, 2024 को परिणय सूत्र में बंधेंगे।अंबानी परिवार ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह के लिए 12 जुलाई का दिन चुना है, जो बहुत खास है।
इस तारीख को दोपहर 12 बजकर 32 मिनट से हिन्दू वर्ष विक्रम संवत 2081 की सप्तमी तिथि शुरू हो रही है, जो परिणय बंधन यानी विवाह के लिए उत्तम मानी जाती है। 12 जुलाई की सप्तमी तिथि को अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट का शुभ विवाह 'पारीघ' योग और 'गर' करण में होगा, जिसे वैदिक ज्योतिष में शुभ कार्य के लिए उत्तम माना गया है। साथ ही, इस तिथि को रवि योग भी है, जो शुभ कार्य के लिए बढ़िया होता है।यह विवाह और इस समारोह का आयोजन 12 से 14 जुलाई तक मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा। 13 जुलाई शनिवार को शुभ आशीर्वाद समारोह और 14 जुलाई रविवार को विवाह का रिसेप्शन है।
इसी बीच दोनों की शादी का कार्ड भी सामने आया है।अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का कार्ड गहरे लाल रंग का है।जिस पर सुनहरे और सफ़ेद अक्षरों से वेडिंग प्रोग्राम और ड्रेस कोड भी दिया हुआ है। कार्ड पर छपे संदेश के अनुसार, समारोह का शुभारंभ 12 जुलाई को शुभ विवाह से होगा, जिसके लिए 'इंडियन ट्रेडिशनल' ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। वहीं, 13 जुलाई को होने वाले आशीर्वाद समारोह के लिए 'इंडियन फॉर्मल' ड्रेस कोड तय किया गया है, तो 14 जुलाई को मंगल उत्सव यानी रिसेप्शन के दिन लिए ड्रेस कोड 'इंडियन चिक' रखा गया है।