गैंगस्टर के बेटों का एग्जाम में आया चौकाने वाला रिजल्ट
माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों का भी रिजल्ट आया।अतीक अहमद के दोनों बेटों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी थी।
केटी न्यूज़/प्रयागराज
आईसीएसई बोर्ड्स के रिजल्ट 2024 सोमवार यानी की 6 मई को घोषित कर दिए गए।इंटर के साथ ही साथ हाई स्कूल के रिजल्ट भी घोषित किये गए हैं।छात्रों में रिजल्ट को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।इनमें माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों का भी रिजल्ट आया।अतीक अहमद के दोनों बेटों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा दी थी।अतीक के दोनों बेटे अहजान अहमद और अबान अहमद का रिजल्ट आते ही चर्चा शुरू हो गई।बड़े ने इंटर तो छोटे ने हाई स्कूल का एग्जाम दिया था।अतीक के बेटों ने एग्जाम में अच्छे खासे मार्क्स पाए हैं।आईसीएसई बोर्ड्स को काफी मुश्किल माना जाता है।अतीक के बेटों ने मेहनत की और दोनों ने ही 70 फीसदी नंबर से परीक्षा पास की।परीक्षा देने के लिए दोनों ने ऑफलाइन मोड चुना था।दोनों ने सेंटर पर जाकर एग्जाम दिया था।कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक़, दोनों ने अपनी मेहनत से एग्जाम पास किया है।
अतीक के दोनों बेटों को पिछले साल ही बोर्ड परीक्षा देनी थी।पिता और चाचा की मौत की वजह से वो एग्जाम नहीं दे पाए थे।पिछले साल दोनों को पुलिस ने पकड़कर बाल सुधार गृह में रखा था।यहां से छूटने के बाद दोनों अपने रिश्तेदार के घर चले गए थे।वहीं रहकर दोनों ने अपनी परीक्षा की तैयारी की।एकेडमिक सेशन के दौरान दोनों एक बार भी स्कूल नहीं गए थे, लेकिन सेंट जोसफ कॉलेज के प्रिंसिपल के मुताबिक़, दोनों अपने सारे प्रॉजेक्ट्स समय पर सब्मिट करते थे।एक साल गैप हो जाने के बाद इस साल दोनों ने परीक्षा दी थी।