सावन के अतिम सोमवारी पर नया तलब शिव मंदिर में अखंड हरिकीर्तन में जुटे डुमरांव के श्रद्धालु महिला व पुरूष

नगर के नया तलाब स्थित शिव मंदिर में बिते सोमवार से अखंड हरिकीर्तन का आयोजन वार्ड 22 और 23 के लोगों द्वारा किया गया था।

सावन के अतिम सोमवारी पर नया तलब शिव मंदिर में अखंड हरिकीर्तन में जुटे डुमरांव के श्रद्धालु महिला व पुरूष

केटी न्यूज, डुमरांव

नगर के नया तलाब स्थित शिव मंदिर में बिते सोमवार से अखंड हरिकीर्तन का आयोजन वार्ड 22 और 23 के लोगों द्वारा किया गया था।

मंगलवार को कीर्तन समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण और भोज का आयोजन किया गया। सैकड़ा महिला और पुरूष ने कीर्तन में भाग लेते हुए इसे सफल बनाया। इसके आयोजन में श्रीभगवान गुप्ता उर्फ मामा व मंदिर के पुजारी मनोज पंडित की मुख्य भागीदारी रही। वैसे मोहल्लों के लोगों ने जमकर अपनी भागीदारी निभाई।

कीर्तन समाप्त होने के बाद भगवान शिव सहित अन्य देवी देवताओं का महिलाओं ने श्रृंगार करते हुए पूजा-पाठ करती रही। प्रसाद वितरण जो भी लोग भगवान शिव का दर्शन करने के लिये आए उन्हें दिया गया। फिर जो प्रसाद ग्रहण करना चाहते थे, उन्हें बैठाकर खिलाया भी गया। इस कार्यक्रम में मोहल्लों की महिला, पुरूष और बच्चों ने भाग लेकर इसके रौनक को बढ़ा दिया।