खरपुरा में आयोजित हो रहा है रुद्र महायज्ञ, गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
स्थानीय प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत खरपुरा गांव स्थित शिव मंदिर का तीन दिवसीय चौथा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। बुधवार को इस महायज्ञ का कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया। कलश यात्रा में पीले परिधान में सैकड़ो श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल हुए।

-- कलश यात्रा में शामिल हुए सैकड़ो श्रद्धालु, महायज्ञ के आयोजन के इलाके में प्रवाहित होने लगी है भक्तिरस की अविरल धारा
केटी न्यूज/केसठ
स्थानीय प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत खरपुरा गांव स्थित शिव मंदिर का तीन दिवसीय चौथा स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। बुधवार को इस महायज्ञ का कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया। कलश यात्रा में पीले परिधान में सैकड़ो श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल हुए।
कलश यात्रा शिव मंदिर से निकली और काली स्थान पहुंची। जहां से वाहन के द्वारा बक्सर रामरेखा घाट के लिए रवाना हुआ। तथा वहां से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालु कलश में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। जहां पर विधि विधान के साथ कलश रखा गया।
इसके पूर्व यज्ञाचार्य व विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूरे वैदिक विधान से मुख्य यजमान के कलश का पूजन किया गया। जिसके साथ आगे की प्रक्रिया शुरू हुई। इस रूद्र महायज्ञ के तहत 26 जून गुरुवार को रुद्राभिषेक तथा 27 जून शुक्रवार को पूर्णाहुति एवं भंडारा कार्यक्रम संपन्न होगा। जिसके साथ हिं 26 जून गुरुवार से संध्या 6 बजे से 9 बजे रात्रि तक सुश्री किशोरी प्रज्ञा पांडेय द्वारा श्रद्धालु श्रोताओं को कथा का रसपान कराया जाएगा। किशोरी प्रज्ञा पांडेय के मुखारबिंदू से कथामृत का पान करने के लिए अभी से ही श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ गया है।
वहीं, महायज्ञ के आयोजन, ध्वनि विस्तारक यंत्रों से बजने वाले वैदिक मंत्रोच्चार व महिलाओं द्वारा गाए जा रहे मांगलिग गीतों से इलाके में भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित होने लगी है। इस यज्ञ के आयोजन से ग्रामीण श्रद्धालुओं में उत्साह व्याप्त है। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम बिहारी पांडे गुड्डू पांडे सहित समस्त ग्रामीण का सहयोग बढ़ चढ़कर है। आयोजको द्वारा लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।