छेरा नदी में डूबे युवक का मिला शव, शादी से पहले घर में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शुक्रवार देर शाम उस वक्त मातम में बदल गई जब छेरा नदी में डूबे युवक अयोध्या कुमार 19 वर्ष का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। उसका शव एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को दोपहर में खोज निकाला। जैसे ही शव को बाहर निकाला गया, घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल बन गया था।गौरतलब है

छेरा नदी में डूबे युवक का मिला शव, शादी से पहले घर में मचा कोहराम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

केटी न्यूज/केसठ।

शुक्रवार देर शाम उस वक्त मातम में बदल गई जब छेरा नदी में डूबे युवक अयोध्या कुमार 19 वर्ष का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। उसका शव एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार को दोपहर में खोज निकाला। जैसे ही शव को बाहर निकाला गया, घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल बन गया था।गौरतलब है

कि केसठ गांव निवासी राज कुमार साह उर्फ वचन साह का पुत्र अयोध्या कुमार गुरुवार को अपने छह दोस्तों के साथ छेरा नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह अचानक गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया। साथियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद से ही गांव में मातम का माहौल बना हुआ था।शुक्रवार सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोर नदी में लगातार तलाशी अभियान चला रहे थे।

दो दिनों की अथक खोजबीन के बाद शाम को शव बरामद किया गया। नदी के किनारे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शव निकलते ही माहौल गमगीन हो गया था।मृतक अयोध्या कुमार कुछ महीने पहले ही गैर प्रदेश की एक निजी कंपनी में काम करने गया था। परिवार के सपनों का सहारा माने जाने वाले अयोध्या की कुछ ही दिनों में शादी तय हुई थी। लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा पूरे परिवार को तोड़ गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी में जलस्तर अधिक होने और धारा तेज होने से खोज अभियान में दिक्कतें आ रही थीं। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।गांव में मातम पसरा रहा। हर आंख नम थी। लोगों का कहना था कि अयोध्या मेहनती और मिलनसार स्वभाव का था। उसकी अचानक मौत ने पूरे केसठ गांव को गमगीन कर रख दिया है। जिस घर में कुछ दिनों बाद शादी की तैयारी होनी थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है।