गंगा स्वच्छता अभियान के तहत अविरल गंगा की टीम ने की गंगा सफाई

गंगा स्वच्छता अभियान के तहत अविरल गंगा की टीम ने की  गंगा सफाई

केटी न्यूज/बक्सर  

हर रविवार गंगा सफाई अभियान के तहत अविरल गंगा समिति द्वारा गंगा सफाई के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत रविवार को चौसा बाजार घाट पर अविरल गंगा समिति के अध्यक्ष रवीश जायसवाल की अध्यक्षता में 19वा रविवार गंगा सफाई एवं गंगा घाट पर जाने वाले मार्ग की सफाई की।

साथ ही लोगों को सफाई अभियान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बाजार घाट स्थित नदी तट से कचरे हटाये गए। गंगा सफाई के साथ मदर्स डे  पर पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। रविश कुमार ने बताया कि कचरे से मा गंगा मैली होती जा रही है। इसकी सफाई के साथ लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वे नदी में कचरा न डाले तभी मा गंगा निर्मल होगी। साथ ही

कहा सफाई के साथ पौधरोपण से पर्यावरण भी सुरक्षित होगा। इस अभियान में गंगा अविरल टीम के  वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, तेजू खरवार, समीम राईन, रबी गुप्ता, ज्ञान रंजन केशरी, सुहैल राईन, गोलु कुशवाहा, सुमंत कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।