दसियांव में भीषण चोरी, छत के रास्ते घुसे चोरों ने उड़ाई लाखों की संपति
- जिस कमरे में सो रहे थे घरवाले उसे बाहर से बंद कर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
केटी न्यूूज/केसठ
प्रखंड के गांवों में एक बार फिर चोरों का आतंक धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। अब चोर गांवों के घर, देवी देवताओं के मंदिर एवं विद्यालय को निशाना बना रहे हैं। शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दसियांव गांव के विपुल दूबे के घर से लाखों रुपए की संपत्ति चुरा कर फरार हो गए। इसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी।
पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गृहस्वामी का परिवार रात को खाना खाने के बाद सो रहे थे। तब तक रात्रि में दीवार के सहारे छत पर चढ़कर चोरों ने आंगन में कूदकर घर से सामान लेकर फरार हो गए। जब सुबह गृहस्वामी के परिजनों की नींद खुली तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। जिस घर में परिवार के लोग सोए हुए थे, उस घर का दरवाजा बाहर से चोरों ने बंद कर दिया था।
जिसकी भनक घर के लोगों को नहीं लगी। चोरों ने अलमीरा एवं बक्सा को तोड़कर उसमें रखा नगद रुपए, आभूषण, कपड़ा समेत अन्य लाखों रुपए की संपत्ति चुरा कर फरार हो गए। चोरी की घटना के बाद रविवार की सुबह ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने चोरी की घटना की सूचना नावानगर थाने को दी।
पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दी है। थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच कर चोरी की घटना का उद्भेदन कर देगी। वही इस चोरी की घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।