दो देसी पिस्टल और चार मैगजीन के साथ हथियार की खरीद-बिक्री करने वाला गिरफ्तार
सिन्हा थानाक्षेत्र के पश्चिम टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने तस्कर को पकड़ा
एसडीपीओ बोले: अबतक की जांच और पूछताछ में हथियार तस्करी का ही मामला आ रहा सामने
केटी न्यूज/आरा
सिन्हा थाने की पुलिस ने हथियार की खरीद-बिक्री करने वाले एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो देसी पिस्टल व चार खाली मैगजीन बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर सिन्हा पश्चिम टोला निवासी लवकुश सिंह है। उसे पश्चिम टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस उससे हथियार के बारे में गहन पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि पश्चिमी टोला निवासी लवकुश सिंह के पास काफी मात्रा में हथियार रखा हुआ है। उस आधार पर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो देसी पिस्टल और चार खाली मैगजीन बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ और अबतक की जांच और खरीद-बिक्री के लिए हथियार रखने की बात सामने आ रही है। पूछताछ में पता चला रहा है कि किसी को बेचने के लिए हथियार रखा गया था। ऐसे में यह पता लगाने की कोशिश की जा रहा है कि हथियार कहां से लाया गया था और किसी बेचा जाना था।
वैसे हथियार रखने की अन्य एंगल से भी छानबीन की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार लवकुश सिंह का आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है। बहरहाल लोकसभा चुनाव और क्राइम कंट्रोल के लिहाज से पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।