भाजपा सरकार में दलालों का अड्डा बन गया सिकंदरपुर सीएचसी: रिजवी

भाजपा सरकार में दलालों का अड्डा बन गया सिकंदरपुर सीएचसी: रिजवी

- विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने प्रेसवार्ता कर सरकार पर बोला हमला 

केटी न्यूज /बलिया

सिकंदरपुर। पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने शुक्रवार को पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान कहा कि विधानसभा क्षेत्र में भयावह स्थिति हो गई है। लोक कल्याण मानव कल्याण आम जनता से जुड़ा सवाल है। भारत की गरीब जनता को रोटी कपड़ा और मकान चाहिए। गरीब जनता सरकारी अस्पतालों में 85 प्रतिशत इलाज कराने  सीएससी व पीएचसी पर जाकर इलाज कराती है। उसका कम खर्चे में इलाज हो जाता है पैसे वाले लोग तो नर्सिंग होम और बड़े अस्पतालों में जाकर इलाज करा लेते हैं।  सीएचसी सिकंदरपुर पुराना अस्पताल है जब भी विधायक रहा हूं स्वास्थ्य केंद्र पर अच्छा से अच्छा व्यवस्था हो इसके लिए हमेशा प्रयास किया हूं।

पूर्व की  सपा सरकार के दौरान सीएचसी  पर सर्जन हार्ड स्पेशलिस्ट बच्चों के डॉक्टर महिला चिकित्सक अच्छा से अच्छा तैनात करता था ताकि आम जनता को अच्छा से अच्छा इलाज मिल सके हमारे लोग निरंतर अस्पताल की निगरानी भी करते रहते थे। अस्पताल में हमने ट्रांसफार्मर भी दिया पीने के पानी के लिए आरो मशीन लगवाया पूरे अस्पताल में इंटरलॉकिंग कराया। लेकिन तीन-चार वर्ष में स्थिति काफी बिगाड़ दी गई है अच्छे डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र से या तो हट गए या तो हटा दिए गए जो अच्छे डॉक्टर हैं उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। दलाल जाकर अस्पताल चला रहे हैं।पहले भी हमने अस्पताल को दलाल प्रथा से मुक्त करने के लिए धरना दिया था। सुधार हुआ लेकिन पुनः अस्पताल दलालों के कब्जे में है। लेवल 2 का डॉक्टर होते हुए भी लेवल वन के डॉक्टर को अधीक्षक बनाया जा रहा है। जबकि सीएससी का चार्ज लेवल 3 के अधिकारी को मिलना चाहिए अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बेरोकटोक बाहर की दवा लिखी जा रही है। आम मरीजों का शोषण किया जा रहा है। विगत दिनों जिलाधिकारी बलिया व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया को मेरे द्वारा शिकायती पत्र भेज कर अस्पताल में चल रहे। भ्रष्टाचार के विरुद्ध में शिकायती पत्र भेजा गया था

जिस पर कार्रवाई भी हुई थी लेकिन सत्ता के दबाव में कार्रवाई रोक दी गई और लेवल वन के डॉक्टर दिग्विजय सिंह की तैनाती कर दी गई तैनाती प्रभारी चिकित्साधिकारी के रूप में कर दी गई। जबकि लेवल 2 के डॉक्टर संदीप गुप्ता व डॉक्टर नीरज कुमार सीएससी सिकंदरपुर में ही तैनात हैएम  जनता के साथ बलिया सीएमओ ने अत्याचार किया है। सीएचसी सिकंदरपुर दलालों का अड्डा बन गया है। दलाल दवा लिखवाने के लिए दिन-दिन भर अस्पताल में बैठते हैं। एक गुंडा जाकर डॉक्टर को धमका रहा है। मारपीट कर रहा है जिसे मै कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। घटना की जानकारी जैसे ही मिली तुरंत ही मैंने एसडीएम और सीओ को अवगत कराया और गिरफ्तार करने की मांग किया। अगर 17 अक्टूबर तक अस्पताल की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और लेवल 3 के डॉक्टर की तैनाती प्रभारी चिकित्साधिकारी के रूप में नहीं हुई तो 18 अक्टूबर से सीएससी सिकंदरपुर में धरना दिया जाएगा। कहा कि जिस डॉक्टर के खिलाफ गुंडे ने मारपीट किया है उसकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए। 

दोषी के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई 

सिकंदरपुर। गुरुवार को सीएचसी सिकंदरपुर में चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार किए जाने वाले आरोपी को सपा समर्थक होने का सवाल जव पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद रिजवी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सपा का कार्यकर्ता नहीं है पहले कभी युवा इकाई का सदस्य हुआ करता था, लेकिन अब नहीं है। चाहे जो कोई भी हो अगर वह गलत करेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।