कांग्रेस का इतिहास ही काला रहा है: शमीम खान

कांग्रेस का इतिहास ही काला रहा है: शमीम खान

-एआईएमआईएम पार्टी की हुई बैठक 

केटीन्यूज/बलिया

2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एआईएमआईएम पार्टी की बैठक सिकंदरपुर विधानसभा के जनुवान गांव में रविवार को आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के नव मनोनीत विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष जफर अली का ग्राम वासियों ने जमकर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा कि हमारे लिए कांग्रेस का इतिहास ही काला रहा है। इन्होंने अल्पसंख्यकों की भलाई के बारे में कभी नहीं सोचा। कांग्रेस की सरकार में सबसे ज्यादा नुकसान मुसलमान का हुआ। सपा, बसपा, कांग्रेस, राजद के लिए केवल हम वोट बैंक हैं। इन किसी भी पार्टियों का हमारे मसले से कोई लेना देना नहीं है और न तो ये कभी हमारे लिए आवाज ही उठाते हैं।

अगर हमें अपने मसले हल करने हैं तो हमें अपने बीच से अपना लीडर बनाना होगा, जो हमारी लड़ाई लड़ सकें। इस अवसर पर जिला सचिव खुर्शीद अहमद, जिला सचिव फरीद अहमद मुराद, जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी, विधानसभा प्रभारी रसड़ा मुराद अहमद, सफीक शेख, हाजी निजामुद्दीन शेख, हसनैन अहमद, शेख उमर साहब, मुमताज शेख, सादिक शेख, हसरत शेख,

साहनियाज शेख, समीर शेख, अशरफ शेख, फूल मोहम्मद शेख, मुफ्ती मोहम्मद आलम, हसनैन अहमद, बदरे आलम शेख, रियासत शेख, लाल मोहम्मद सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ व संचालन जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम ने किया।