राजमिस्त्री हत्याकांड में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

राजमिस्त्री हत्याकांड में एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

- सात महीने पहले डुमरांव के गौशाला रोड निवासी राजमिस्त्री की हुई थी हत्या

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के गौशाला रोड निवासी व पेशे से राजमिस्त्री रहे विनोद सिंह उर्फ सोमारू महतो हत्याकांड में पुलिस ने एक अप्राथमिक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव निवासी नरेश चौधरी के पुत्र जगदीश चौधरी की भूमिका इस हत्याकांड में पुलिस की जांच में सामने आई थी। हालांकि प्राथमिकी में उसका नाम नहीं था। लेकिन वैज्ञानिक तरीके से चल रहे इस हत्याकांड की जांच में जब पुलिस को उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिला तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि गौशाला रोड निवासी कालेश्वर महतो के पुत्र विनोद उर्फ सोमारू की हत्या कर उसके शव को इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बधार में फंेका गया था। इसी वर्ष 25 मार्च को उसका शव बरामद हुआ था। वह 24 मार्च को दोपहर में खाना खाने के बाद घर से रहस्यमय ढंग से लापता हुआ था। इस मामले में उसकी पत्नी ने स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। जबकि घटना के विरोध में मोहल्लेवासियों ने थाना के मुख्य गेट के पास डुमरांव बिक्रमगंज पथ को जाम कर दिया था। डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस जांच में उसका नाम सामने आया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।