जमीन विवाद में कुख्यात शेरू सिंह के इशारे पर नेवी के कैप्टन से मांगी गई थी रंगदारी

मर्चेंन्ट नेवी के कैप्टन व बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी अमित कुमार पांडेय से एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी करण सिंह ने पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले है।

जमीन विवाद में कुख्यात शेरू सिंह के इशारे पर नेवी के कैप्टन से मांगी गई थी रंगदारी

-- कृष्णा सिनेमा के पास करीब एक करोड़ रूपए मूल्य के भूखंड पर चल रहा है विवाद, जमीन का एग्रीमंेट कराने के दौरान करण ने की थी शेरू से बात

केटी न्यूज/बक्सर

मर्चेंन्ट नेवी के कैप्टन व बक्सर नगर थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी अमित कुमार पांडेय से एक करोड़ रूपए की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी करण सिंह ने पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले है। 

पुलिस सूत्रों की माने तो उसके फोन से कई आपत्ति जनक फोटो, अवैध आग्नेयास्त्र का फोटो, चैटिंग आदि के सबूत मिले है, जो उसके कुख्यात शेरू सिंह के करीबी होने का दावा कर रहा है। वहीं, नेपाल के रास्ते विदेशी हथियारों के अवैध तस्करी के प्रमाण भी मिले है। 

सूत्रों का कहना है कि नगर के कृष्णा सिनेमा के पास स्थित करीब एक करोड़ रूपए मूल्य के एक भू-खंड पर अमित व करण के बीच विवाद चल रहा है। दोनों इस जमीन पर अपना दावा कर रहे है। सूत्र बताते है कि कुख्यात शेरू के इशारे पर ही करण ने कैप्टन को फोन कर रंगदारी मांगी थी तथा उसे धमकी दी थी। सूत्रों का कहना है कि उक्त जमीन का एग्रीमेंट कराने के दौरान करण और शेरू के बीच सोशल मीडिया के मैसेंजर के माध्यम से बातचीत और चैटिंग हुई थी। 

पुलिस को भी करण और शेरू के बीच बातचीत के सबूत मिले है। पुलिस सूत्रों की माने तो करण शेरू का करीबी है तथा वह शेरू के अलावे उसके अन्य करीबियों से भी लगातार संपर्क में रहता था। 

बयान

रंगदारी मांगने के आरोपित करण सिंह से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है। उससे पूछताछ तथा उसके मोबाईल में मिले फोटो तथा चैटिंग से उसका शेरू सिंह से करीबी का संबंध प्रमाणित हो रहा है। बाद में उसे रिमांड पर लेकर विस्तार से पूछताछ की जाएगी। जरूरत पड़ने पर एफआईआर में कुख्यात का नाम भी जोड़ा जाएगा। - शुभम आर्य, एसपी, बक्सर