कौन है जिम्मेदार: बक्सर उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर बड़ा सवाल, स्कैनर को चकमा दे कैसे निकली 60 लाख रूपए की विदेशी शराब से भरी कंटेनर!
नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर नवाडेरा के पास पकड़ी गई शराब लदी कंटेनर को पंजाब से बिहार के वैशाली जिला पहुंचाया जा रहा था। एसपी मनीष कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 15 किलोमीटर तक पीछा कर उक्त ट्रक को नवाडेरा के पास से पकड़ा। उस पर प्याज की बोरियों की आड़ में शराब की बड़ी खेप मिली
केटी न्यूज/डुमरांव
रविवार की शाम नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर नवाडेरा के पास पकड़ी गई शराब लदी कंटेनर को पंजाब से बिहार के वैशाली जिला पहुंचाया जा रहा था। एसपी मनीष कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 15 किलोमीटर तक पीछा कर उक्त ट्रक को नवाडेरा के पास से पकड़ा। उस पर प्याज की बोरियों की आड़ में शराब की बड़ी खेप मिली।
परन्तु यह बरामदगी कई सवाल लोगों के बीच छोड़ दी है। कौन है जिम्मेदार: बक्सर उत्पाद विभाग के चेकपोस्ट पर बड़ा सवाल, स्कैनर को चकमा दे कैसे निकली विदेशी शराब से भरी कंटेनर! यह लोगों के बीच चर्चा का विषय है। जहां बक्सर पुलिस लगभग 15 किलोमीटर पीछा कर पकड़ती है। वहीं उत्पाद विभाग कहां सोई हुई थी। यह बाद आम जन की चर्चा का विषय है कि चेक पोस्ट को कैसे पार कर गई। विदेशी शराब से भरी कंटेनर। जिसकी किमत ब्लैक मार्केट में 60 लाख से अधिक आकलन किया जा है।
सोमवार को नया भोजपुर ओपी परिसर में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लदी एक कंटेनर एनएच 922 के रास्ते गुजर रही है।
इस सूचना पर पहले बक्सर पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह औद्योगिक थाना की सीमा से निकल गया था। जिसके बाद डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार तथा स्थानीय थाने की टीम भी उक्त ट्रक को पकड़ने के लिए नवाडेरा के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान उक्त ट्रक आता दिखाई पड़ा।
जिसे पुलिस ने रूकवा चालक से पूछताछ की तो वह बताया कि ट्रक पर प्याज लदा है। लेकिन पुलिस को पुख्ता इमपुट मिला था, जिसके बाद पुलिस टीम ने चालक वैशाली जिले के गोपालपुर महुआ के स्व. बुनी राय के पुत्र कृष्णनंदन राय को हिरासत में ले ट्रक को लेकर नया भोजपुर ओपी थाने आई। यहां पुुलिस ने मजदूरों के सहयोग से उक्त ट्रक पर लदी प्याज की बोरियों को उतरवाया तो पहला लेयर हटाते ही शराब की पेटियां नजर आने लगी।
कंटेनर से बरामद हुआ 5265 लीटर अंग्रेजी शराब
डीएसपी ने बताया कि उक्त कंटेनर में इंपीरियर ब्लू ब्रांड की कुल 5265 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसकी कीमत लाखों रूपए है। उन्होंने बताया कि कंटेनर में उक्त ब्रांड के 180 एमएल का 200 कॉर्टन में 1728 लीटर, 375 एमएल के 199 कॉर्टन में 1791 लीटर तथा 750 एमएल के 1094 कॉर्टन में 1746 लीटर शराब था। उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उत्पाद विभाग की भूमिका पर उठ रहा है सवाल
नया भोजपुर में शराब से लदी कंटेनर बरामद होने के बाद उत्पाद विभाग की भूमिका पर सवाल उठने लगा है। शराब तस्करी रोकने के लिए राज्य सरकार ने उत्पाद विभाग की टीम को आधुनिक तकनीक से लैस किया है। उनके हाथ स्कैनर भी दिया गया है। ताकी बड़े वाहनों के अंदर तथा सामानों की आड़ में छिपा कर लाई जा रही शराब बाहर से ही नजर आ जाए। पुलिस की मानें तो स्कैनर से वाहनों के तहखाने में छिपाई गई शराब की पेटियां भी नहीं नजर आती है। बावजूद इतना बड़ा कंटेनर उत्पाद विभाग की नजर में नहीं आना कई सवाल खड़ा कर रहा है। जानकारों की मानें तो मैनेज के खेल में उत्पाद विभाग भी अछूता नहीं है। जानकार बताते है कि बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतू से हर दिन शराब लदे कई वाहन पार हो जा रहे है। जबकि उत्पाद विभाग की टीम वहां 24 घंटे वाहन चेकिंग अभियान चलाती है।
कहते है एसपी
एसपी मनीष कुमार को मिली गुप्त सूचना पर नवा डेरा में एनएच 922 पर वाहन चेकिंग अभियान चला शराब लदे कंटेनर को पकड़ा गया है। शराब की यह खेप पंजाब से वैशाली जिले के महुआ पहुंचाई जा रही थी। पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। चालक से पूछताछ कर तस्करी के इस खेल में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।