मोबाइल टॉवर की चोरी मामला में आठ पर दर्ज हुई प्राथमिकी, भेजे गए जेल
केटी न्यूज/नावानगर
केसठ गांव के बंद पड़े मोबाइल टॉवर को फर्जी तरीके हटाए जाने के मामले में जमीन मालिक राजेश दूबे ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें आठ लोगों को नामजद बनाया गया है। जिसमें मेरठ के अलग-अलग गांव के अखलाक, अमीर, शाहरुख, नासिर, साजिद, जुबैद, नदीम, समीर समेत अन्य नामजद है। इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने नामजद आठ लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है, कि नामजद लोगों ने टॉवर कंपनी के वगैर अनुमति के चोरी के नियत से दो दिनों से टॉवर को खोल कर हटा रहे थे। बता दें कि जब टॉवर खोलने की जानकारी उसके देखरेख में प्रतिनियुक्ति व्यक्ति सह जमीन मालिक को पता चला, तो वे कंपनी के अधिकारी से इस संबंध में संपर्क किये। संपर्क के दौरान कंपनी के अधिकारी ने ऐसा करने की कोई अनुमति नहीं दी जाने की बात कहते हुए कलस्टर इंजिनियर अजय कुमार को भेजा था। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सभी को पकड़ कर नावानगर पुलिस को सूचना दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए सभी आठो को थाना लाने के बाद पूछताछ किया। इसके बाद सभी को जेल भेज दिया है। इस संबंध में नावानगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि पकड़े गए सभी आठो को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि चोरी की नियत से टॉवर खोला जा रहा था या फिर कुछ और मंजर है इस संबंध में मामले की जांच की जा रही है।