कृष्णाब्रह्म में एक किलो गांजा व 65 हजार नगदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

कृष्णाब्रह्म पुलिस ने स्थानीय बाजार से गुप्त सूचना पर एक किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मनोज कुमार इसी थाना क्षेत्र के कठार गांव का रहने वाला है तथा गांजा तस्करी से उसका पुराना नाता रहा है।

कृष्णाब्रह्म में एक किलो गांजा व 65 हजार नगदी के साथ तस्कर गिरफ्तार

- एक दशक पूर्व तस्कर के घर से बरामद हुआ था भारी मात्रा गांजा की खेप, एनडीपीएस ऐक्ट में पिता व भाई को हो चुकी है सजा

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म पुलिस ने स्थानीय बाजार से गुप्त सूचना पर एक किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर मनोज कुमार इसी थाना क्षेत्र के कठार गांव का रहने वाला है तथा गांजा तस्करी से उसका पुराना नाता रहा है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर गांजा की खेप लेकर कृष्णाब्रह्म बाजार में आने वाला है। इस सूचना पर कृष्णाब्रह्म बाजार में उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। इसी दौरान वह हाथ में झोला लिए आता दिखाई पड़ा। पुलिस टीम ने जब उसे रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके झोला से 956 ग्राम गांजा तथा पॉकेट से 65 हजार रूपए नगद बरामद हुआ। 

थानाध्यक्ष ने कहा कि उससे पूछताछ के आधार पर उसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। पुलिस की मानें तो तस्करी के इस खेल में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है।  

सजा भुगत चुके है गिरफ्तार तस्कर के भाई और पिता 

पुलिस की मानें तो गांजा तस्करी में गिरफ्तार मनोज के परिवार का मॉदक पदार्थों की तस्करी से पुराना नाता रहा है। वर्ष 2013 में तत्कालीन एसपी बाबूराम ने गुप्त सूचना पर कठार गांव स्थित उसके घर छापेमारी किया था। इस दौरान 13 क्वींटल गांजा तथा लाखों रूपए नगद बरामद हुआ था। इस मामले में मनोज के पिता शिवजी साह तथा भाई संतोष साह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था तथा दोनों को कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 साल की सजा सुनाया था। पिता व भाई के सजा भुगतने के बाद भी उक्त परिवार को गांजा तस्करी से मोह भंग नहीं हो रहा है।