खुली कलई, डीएम के निरीक्षण में गायब मिले बीडीओ सीओ समेत केसठ के अंचल और प्रखंड कर्मी

डीएम अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पशु चिकित्सा अस्पताल और पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केसठ बीडीओ, सीओ समेत सभी अंचल कर्मी, प्रखंड कर्मी सहित अन्य कार्यालयों के कर्मी अनुपस्थित पाए गए।

खुली कलई, डीएम के निरीक्षण में गायब मिले बीडीओ सीओ समेत केसठ के अंचल और प्रखंड कर्मी

- कर्मियों के लापरवाही पर सख्त दिखे डीएम, पूछा शो-कॉज, कटा वेतन

केटी न्यूज/केसठ 

डीएम अंशुल अग्रवाल ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पशु चिकित्सा अस्पताल और पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केसठ बीडीओ, सीओ समेत सभी अंचल कर्मी, प्रखंड कर्मी सहित अन्य कार्यालयों के कर्मी अनुपस्थित पाए गए। जिसे देख डीएम भड़क गए। डीएम करीब 10.10 बजे कार्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने पाया कि प्रखंड कार्यालय में केवल चपरासी, अंचल कार्यालय में अंचल गार्ड, पशु अस्पताल में एक कर्मी और पीएचसी में डॉक्टर और कर्मी मौजूद थे, लेकिन कुछ अनुपस्थित थे। अनुपस्थित पाए गए सभी छह कर्मियों से उन्होंने स्पष्टीकरण का निर्देश जिला चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। वही प्रखंड कार्यालय यहां तक कि सीओ और बीडीओ भी गायब मिले। हालांकि बीडीओ ने दूरभाष पर बीमार होने की बात बताई। वही सीओ ने साप्ताहिक कैंप में होने की बात बताई। अनुपस्थित पदाधिकारी और कर्मी से अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण करने एवं शनिवार के वेतन कटौती का निर्देश दिया।

इसी कड़ी में प्रखंड परिसर स्थित अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सभी वर्गों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 60 प्रतिशत से भी कम पाई गई। विद्यालय में कुल 538 नामांकन के विरुद्ध 288 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया।उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सभी बच्चों को सभी छात्र-छात्राओं को पोशाक में उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यालय परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।इसी कड़ी में उर्दू मध्य विद्यालय केसठ का निरीक्षण उन्होंने किया पाया कि वर्ग 03 को छोड़कर सभी वर्गों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति 40 प्रतिशत से भी कम पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए प्रधानाध्याप से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। अचानक हुए इस निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मच गया था। वही आस पास के विद्यालयों के शिक्षक अपने अपने कार्य में लग गए। निरीक्षण के दौरान कुछ युवाओं ने डीएम से अंचल कार्यालय का शिकायत किया।