कुशलपुर हॉल्ट मद्य निषेध टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला
डुमरांव में सोमवार की सुबह कुशलपुर हॉल्ट उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब मद्य निषेध की टीम पर शराब तस्करों ने अचानक पथराव कर दिया। करीब 6 बजे हुई इस घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। हालांकि, हमले में कोई जख्मी नहीं हुआ है। जबकि तस्कर अफरातफरी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
-- मद्य निषेध टीम की तत्परता से शराब छोड़ भागे तस्कर, एक बैग शराब बरामद, तस्करों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव में सोमवार की सुबह कुशलपुर हॉल्ट उस समय रणक्षेत्र में बदल गया, जब मद्य निषेध की टीम पर शराब तस्करों ने अचानक पथराव कर दिया। करीब 6 बजे हुई इस घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। हालांकि, हमले में कोई जख्मी नहीं हुआ है। जबकि तस्कर अफरातफरी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।घटना की शुरुआत एक गुप्त सूचना से हुई थी। डुमरांव मद्य निषेध थाना को जानकारी मिली थी कि डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है।

सूचना पुख्ता होने पर टीम सुबह-सवेरे ही कुशलपुर हरनाहा हॉल्ट के पास पहुंच गई। उसी समय ट्रेन में कथित रूप से चेन पुलिंग कर शराब से भरे बैग नीचे उतारे जा रहे थे। जैसे ही टीम ने तस्करों को घेरने की कोशिश की, अचानक तस्करों ने पुलिस टीम पर रेलवे लाईन के किनारे पड़े पत्थरों से हमला कर दिया। अचानक हमला होने से मद्य निषेध की टीम कुछ पल के लिए पीछे हट गई, इस दौरान मौके का फायदा उठा तस्कर भाग खड़े हुए। मौके पर टीम को एक बैग शराब मिला है। हालांकि उसमें कितनी मात्रा में शराब है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम पूरी तरह सुरक्षित है और तस्करों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए तकनीकी और स्थानीय दोनों स्तरों पर छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आसपास के पूरे इलाके में निगरानी कड़ी कर दी है।अधिकारियों के अनुसार, यह हमला सिर्फ पथराव नहीं बल्कि संगठित तस्करी नेटवर्क के बौखलाहट भरे प्रतिक्रिया की ओर इशारा करता है।

शराबबंदी के बाद तस्कर लगातार नए तरीके अपनाकर शराब की आपूर्ति कर रहे हैं और चेन पुलिंग कर ट्रेन से माल उतारने की यह रणनीति काफी समय से विभाग की निगरानी में थी।फिलहाल पुलिस फरार तस्करों की तलाश में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उत्पाद टीम का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। घटना के बाद आसपास के रेलवे हॉल्टों और स्टेशनों पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
