शादी में हर्ष फायरिंग से गई शिक्षक की जान, समारोह में मचा हड़कंप; एक आरोपी गिरफ्तार

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार रात आयोजित एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग ने जान ले ली। जयमाल कार्यक्रम के दौरान चली गोली लगने से बक्सर जिले के चिलहर गांव निवासी शिक्षक नंदन कुमार सिंह (50) की मौत हो गई। गोली लगते ही अफरातफरी मच गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

शादी में हर्ष फायरिंग से गई शिक्षक की जान, समारोह में मचा हड़कंप; एक आरोपी गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर/रोहतास : 

रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार रात आयोजित एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग ने जान ले ली। जयमाल कार्यक्रम के दौरान चली गोली लगने से बक्सर जिले के चिलहर गांव निवासी शिक्षक नंदन कुमार सिंह (50) की मौत हो गई। गोली लगते ही अफरातफरी मच गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार नंदन कुमार सिंह अपनी ममेरी बहन की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान मंच के सामने कुछ युवकों ने पिस्तौल और अन्य हथियारों से लगातार फायरिंग शुरू कर दी। तभी एक गोली सीधे नंदन कुमार सिंह के सीने में जा लगी। मृतक के भाई चंदन कुमार गौतम ने बताया कि अविनाश, अभिरंजन, रोहित सहित चार युवक हथियार लेकर जयमाल के समय फायरिंग करते देखे गए थे।

नंदन कुमार सिंह वर्तमान में बिशनपुरा मध्य विद्यालय में शिक्षक थे और बक्सर नगर स्थित पांडेय पट्टी में परिवार के साथ रहते थे। दो छोटे बच्चों के पिता नंदन की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पैतृक गांव में भी मातमी सन्नाटा फैल गया है।घटना की सूचना पर शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी।

सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।पुलिस ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक और गैरकानूनी गतिविधि में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।