एक तस्कर व दो वारंटी समेत तीन गिरफ्तार
कोरानसराय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनकट गांव से गुप्त सूचना पर तीन लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को जबकि नवाडीह व कोरानसराय से एक-एक वारंटी समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बनकट गांव से गुप्त सूचना पर तीन लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को जबकि नवाडीह व कोरानसराय से एक-एक वारंटी समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

जानकारी के पुलिस को सूचना मिली थी कि बनकट गांव में एक तस्कर अपने घर में शराब की खेप इकट्ठा किया है। इस सूचना पर शुक्रवार की देर शाम ही पुलिस ने छापेमारी कर उक्त गांव निवासी लोहा पासवान पिता स्व. बिहारी पासवान को तीन लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

दूसरी तरफ नवाडीह गांव निवासी वारंटी विजय यादव पिता भिखारी यादव तथा कोरानसराय गांव निवासी टिंकू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

