मनमाफिक रसोईयां का चयन नहीं होने से नाराज ग्रामीण ने प्रधानाध्यापक को पीटा, नामजद एफआईआर दर्ज

मनमाफिक रसोईयां का चयन नहीं होने से नाराज ग्रामीण ने प्रधानाध्यापक को पीटा, नामजद एफआईआर दर्ज

- कृष्णााब्रह्म थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय छतनवार का है मामला

केटी न्यूज/डुमरांव

मनमाफिक रसोईयां का चयन नहीं होने से नाराज एक दबंग ग्रामीण ने प्रधानाध्यापक की उनके कार्यालय मंे ही लाठी से पिटाई कर दी। प्रधानध्यापक किसी तरह उसके चंगुल से छूट जब कार्यालय कक्ष के बाहर निकल शोर मचाए तो कुछ शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर उनकी जान बचाई। इसके बाद आरोपी भाग खड़ा हुआ। मामला मंगलवार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय छतनवार का है।

पीड़ित प्रधानाध्यापक संतोष कुमार ने किसी तरह हिम्मत जुटा स्थानीय थाने में स्थानीय गांव के तारा यादव के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि मंगलवार को वे अपने कार्यालय में बैठ विद्यालय के कामों का निपटारा कर रहे थे। इसी दौरान गांव के तारा यादव हाथ में लाठी लिए पहुंचे तथा बोले कि जिस रसोईयां का

चयन किया गया है उसे हटाकर मेरे मनमाफिक रसोईयां का चयन कर दीजिए। तब मैने कहा कि उसका चयन नियमों के मुताबिक शिक्षा समिति द्वारा किया गया है। इस बात से नाराज तारा यादव मुझे लाठी से पीटने लगा। किसी तरह जान बचाकर मैं

.

कार्यालय से बाहर निकला तो शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर मेरी जान बचाई। इस संबंध में कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैसे संवाद संप्रेषण तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।