कार्य में लापरवाही पर भड़के डीएम बोले नो इफ नो बट बंद की चार सीओ और 34 राजस्व कर्मचारी के वेतन
कार्य में लापरवाही जारा भी बर्दास्त नही की जाएगी। जिसकों लेकर रोहतास के प्रभारी डीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह भड़क गए। जिले के चार अंचलाधिकारी सभी राजस्व कर्मचारी पर कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए वेतन पर रोक लगा दिए
केटी न्यूज/ रोहतास
कार्य में लापरवाही जारा भी बर्दास्त नही की जाएगी। जिसकों लेकर रोहतास के प्रभारी डीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह भड़क गए। जिले के चार अंचलाधिकारी सभी राजस्व कर्मचारी पर कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए वेतन पर रोक लगा दिए ।इसकी जानकारी देते हुए रोहतास के डीपीआरओ डीवी सिंह ने बताया कि ऑनलाइन दाखिल खारिज, आधा सीडिंग, अभियान बसेरा आन लाइन परिमार्जन, आरओआर जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन के लिए असंतोषजनक प्रदर्शन है।
कार्य में पूर्ण रूप से लापरवाही का मामला है। जिसके कारण चार सीओ और 34 राजस्व कर्मचारी के वेतन को स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि दिनारा सीओ, सासाराम सीओ, करगहर सीओ, एवं काराकाट सीओ, के वेतन को रोकते हुए स्पष्टिकरण पूछा गया है। वहीं अंचल कार्यालय सासाराम के सात राजस्व कर्मचारियों का भी वेतन बंद करते हुए स्पष्टिकरण पूछा गया है। अंचल कार्यालय करगहर के 10 राजस्व कर्मचारी, अंचल कार्यालय दिनारा के 8 राजस्व कर्मचारी और अंचल कार्यालय काराकाट के 9 राजस्व कर्मचारियों का वेतन बंद करते हुए स्पष्टिकरण पूछा गया है।