ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय में डीएम साहिला ने की समीक्षा, एक सप्ताह में जनशिकायतों के निष्पादन का निर्देश

जिलाधिकारी साहिला ने शनिवार को ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जन शिकायतों से जुड़े सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय में डीएम साहिला ने की समीक्षा, एक सप्ताह में जनशिकायतों के निष्पादन का निर्देश

-- बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर के विकास व अवैध दुकानों पर भी चला प्रशासनिक डंडा

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी साहिला ने शनिवार को ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जन शिकायतों से जुड़े सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।डीएम ने सीडब्ल्यूजेसी, अधियाचित प्रतिवेदन, विधायी प्रश्न, सीपी ग्राम, आरटीआई, सीएम डैशबोर्ड एवं लोक शिकायत से संबंधित मामलों को भी एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को नियमित अनुश्रवण कर लंबित मामलों की समीक्षा करने को कहा।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर को निर्देशित किया गया कि आगामी पांच फरवरी तक प्रखंड के किसी एक पंचायत में सभी विभागीय योजनाओं का अधिष्ठापन कर उसे मॉडल पंचायत के रूप में विकसित किया जाए। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने, शिक्षकों की उपस्थिति का अनुश्रवण करने तथा विद्यालयों में हो रहे आधारभूत संरचना कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर को सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु एक सप्ताह के भीतर भूमि प्रस्ताव भेजने, परिमार्जन एवं अन्य लंबित मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।

मनरेगा के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रखंड में मनरेगा से बनने वाले खेल मैदानों में से किसी एक को मॉडल खेल मैदान के रूप में विकसित किया जाए।यंग प्रोफेशनल को पंचायत सरकार भवन, कन्या विवाह मंडप, खेल मैदान सहित अन्य निर्माणाधीन आधारभूत संरचनाओं का स्थल निरीक्षण कर उन्हें बेहतर बनाने के सुझाव प्रस्तुत करने को कहा गया।वहीं नगर पंचायत ब्रह्मपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को नगर क्षेत्र को कचरा मुक्त कराने हेतु ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को वार्ड पार्षदों के साथ स्थल पर बैठक कर रणनीति बनाने को कहा गया।

-- बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण

समीक्षा बैठक के बाद डीएम साहिला ने बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, विशेष कार्य पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तथा पर्यटन विभाग के अभियंता मौजूद रहे।डीएम ने मंदिर परिसर में अवस्थित अवैध दुकानों को सूचीबद्ध कर उन्हें उचित स्थान पर शिफ्ट कराने का निर्देश दिया।

साथ ही मंदिर क्षेत्र की संरचनाओं के जीर्णाेद्धार के लिए समेकित कार्य योजना बनाने, उपलब्ध भूमि का मेडिटेशन व अन्य गतिविधियों हेतु समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए गए।निर्माणाधीन अतिथि गृह के कार्य को असंतोषजनक पाते हुए पर्यटन विभाग को आवश्यक सुविधाओं सहित कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने को कहा गया। मंदिर परिसर स्थित तालाब का पानी नियमित रूप से बदलने, समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।