राजपुर में योजनाओं की जमीनी हकीकत पर गरजे विधायक, अधिकारियों को दिखाई सख्ती
प्रखंड सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक उस समय बेहद तीखी और प्रभावशाली बन गई, जब विधायक संतोष कुमार निराला ने सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को लेकर अधिकारियों को सीधे कटघरे में खड़ा कर दिया। विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार की कोई भी योजना कागजों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि उसका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
-- समीक्षा बैठक में बिजली, सड़क, आवास, आंगनबाड़ी और धान अधिप्राप्ति को लेकर उठे तीखे सवाल, किसानों व ग्रामीणों ने रखीं खुलकर शिकायतें
केटी न्यूज/राजपुर
प्रखंड सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक उस समय बेहद तीखी और प्रभावशाली बन गई, जब विधायक संतोष कुमार निराला ने सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत को लेकर अधिकारियों को सीधे कटघरे में खड़ा कर दिया। विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार की कोई भी योजना कागजों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि उसका लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

बैठक में विभिन्न विभागों से बिंदुवार प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान और कचरा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीएम आवास के लिए 20,252 नाम सर्वे में आए हैं, जिनकी जांच के बाद आगे की प्रक्रिया चल रही है। वहीं 17 पंचायतों में कचरा प्रबंधन हाउस बने होने की जानकारी दी गई।
-- आंगनबाड़ी और पंचायत भवन पर नाराजगी
सीडीपीओ श्वेता सिंह ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी, लेकिन एक साल में भी भवन पूरा नहीं होने पर विधायक ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इसे खेदजनक बताते हुए समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बीपीआरओ अभिषेक पाठक ने पंचायत सरकार भवन की प्रगति बताई, हालांकि कुछ पंचायतों में जमीन और अन्य अड़चनों के कारण कार्य लंबित है।

-- बिजली, सिंचाई और सड़क बना बड़ा मुद्दा
बिजली विभाग ने फीडर, ट्रांसफार्मर और लो वोल्टेज की समस्या बताई। विधायक ने किसानों के लिए पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और सिंचाई में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने देने का सख्त निर्देश दिया। पथ निर्माण विभाग पर भी विधायक ने नाराजगी जताते हुए प्रमुख सड़कों की मरम्मत और बायपास निर्माण में तेजी लाने को कहा।
-- धान अधिप्राप्ति और किसानों का आक्रोश
धान अधिप्राप्ति नहीं होने पर विधायक ने कड़ा रुख अपनाया। किसान नेताओं ने बिचौलियों द्वारा सस्ते दाम पर धान खरीदने का आरोप लगाया। सभा कक्ष में मौजूद किसानों ने जोरदार आवाज उठाकर अपनी समस्याएं रखीं।

-- राजस्व और सामाजिक योजनाओं पर सवाल
भूमिहीनों को परचा वितरण, जमाबंदी लॉक, दाखिल-खारिज और मापी में गड़बड़ी को लेकर भी ग्रामीणों ने शिकायतें कीं। कुछ वक्ताओं ने बिना ‘चढ़ावे’ के काम नहीं होने जैसे गंभीर आरोप लगाए, जिस पर विधायक ने जांच और सुधार के संकेत दिए।बैठक के अंत में अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जाएगा। विधायक ने स्पष्ट कहा कि अब बहाने नहीं, परिणाम चाहिए।
