बिहार, बिहार है, हमें यह समझना पड़ेगा-तेजस्वी यादव

दिल्ली विधानसभा जीत को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की शानदार जीत का बिहार विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बिहार, बिहार है, हमें यह समझना पड़ेगा-तेजस्वी यादव
Tejashvi yadav

केटी न्यूज़/दिल्ली

दिल्ली विधानसभा जीत को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार विधानसभा में विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि  बीजेपी की शानदार जीत का बिहार विधानसभा चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बिहार विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मलिक होती है।

तेजस्वी यादव ने बीजेपी को दिल्ली में मिली जीत पर कहा, बीजेपी को लगभग 26 वर्षों बाद दिल्ली में सत्ता हासिल हुई है। उम्मीद है कि अब बीजेपी जनता से किए गए वादों को पूरा करेगी और जुमलेबाजी का दौर खत्म होगा।जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि बीजेपी और उसके सहयोगी यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में मिली जीत का फायदा बिहार विधानसभा चुनाव में मिलेगा, तो तेजस्वी ने जवाब दिया, "बिहार, बिहार है। हमें यह समझना पड़ेगा।" उनके इस बयान से यह साफ है कि यादव ने बिहार की अलग पहचान और स्थिति को अहम बताया है।

उन्होंने बिहार के राजनीतिक परिपेक्ष्य में अपनी बात रखते हुए कहा कि बिहार में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और इस बार भी पार्टी अपनी स्थिति को मजबूत करने में कामयाब रहेगी।दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है। इसे लेकर विपक्षी दलों के नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं।