डोरीगंज थाना क्षेत्र में राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार

डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव स्थित बड़ी मठिया से अज्ञात चोरों ने पूजा करने के बहाने राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी कर ली थी।

डोरीगंज थाना क्षेत्र में राधा-कृष्ण की मूर्ति चोरी का खुलासा, चार गिरफ्तार

केटी न्यूज़ / छपरा

डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव स्थित बड़ी मठिया से अज्ञात चोरों ने पूजा करने के बहाने राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति चोरी कर ली थी। इस मामले में सदर एसडीपीओ-01 और मशरक एसडीपीओ के नेतृत्व में डोरीगंज और बनियापुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की और चोरी गई मूर्ति को बरामद कर लिया। इसके साथ ही इस वारदात में शामिल चार चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार चोरों में जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी मनोज कुमार दास और पिंटू कुमार राय, बनियापुर थाना क्षेत्र के भिट्ठी शहाबुद्दीन गांव निवासी पप्पू कुमार राय, और सिवान जिले के भगवानपुर हाट निवासी पप्पू कुमार मांझी शामिल हैं। इन आरोपियों के पास से चोरी की गई राधा-कृष्ण भगवान की धातु की मूर्ति बरामद की गई है।

इस सफलता में डोरीगंज और बनियापुर थाने के पुलिसकर्मियों के अलावा, एसडीपीओ राजकिशोर सिंह (सदर-1), एसडीपीओ अमरनाथ (मशरक), पु.अ.नि. प्रवेश कुमार (थानाध्यक्ष डोरीगंज), पु.अ.नि. आशुतोष कुमार (थानाध्यक्ष बनियापुर), और पु.अ.नि. मनीष कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।