बक्सर के वीर कुुंवर सिंह चेक पोस्ट पर शराब लदी कंटेनर जब्त, 50 लाख की शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

बक्सर के वीर कुुंवर सिंह चेक पोस्ट पर शराब लदी कंटेनर जब्त, 50 लाख की शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

- दिल्ली के ओखला से बिहार के मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी शराब की खेप 

- उत्पाद विभाग ने पकड़ा, कंटेनर में मिला 397 पेटी शराब

केटी न्यूज/बक्सर

शराब तस्करी को रोकने के लिए मुश्तैद उत्पाद विभाग की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को बक्सर के वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लदी एक कंटेनर को पकड़ा है। जिसमें विभिन्न ब्रांड के कुल 397 पेटी शराब बरामद हुआ है। जिसकी कीमत 50 लाख रूपए बताई जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम ने ट्रक चालक सिवान जिले के बलिया गांव निवासी हनीफ मियां के पुत्र फते आलम को गिरफ्तार किया है।

शराब बरामद करने के बाद पुलिस अब तस्करों की पहचान तथा उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है। उत्पाद अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। जिसमें उनके साथ एसआई अमरदीप व मंगल मिश्र शामिल थे। इसी दौरान हरियाणा नंबर की एक ट्रक जिसका नंबर एसआर 55 एए 0021 था आते दिखाई दी। जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने चेक पोस्ट पर रूकवा चालक से ट्रक में लदे सामानों के संबंध में पूछताछ की तो वह घबड़ाने लगा। इसके बाद टीम ने ट्रक को स्कैन किया तो उसमें शराब की बोतले नजर आई। जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर उससे ट्रक खुलवाया गया। ट्रक का डाला खुलते ही उत्पाद विभाग की टीम भौचक रह गई। पूरी ट्रक शराब से भरी थी। उत्पाद विभाग द्वारा जब तलाशी लिया गया तो ब्लू लाईनव आरएस समेत कई अन्य ब्रांडों के कुल 397 पेटी शराब बरामद हुई। जिसकी कीमत 50 लाख आंकी गई है। 

दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही थी शराब

पुलिस गिरफ्त में आए ट्रक चालक सह तस्कर ने बताया कि दिल्ली के ओखला से किसी पाल सिंह नाम के व्यक्ति ने उसे यह खेप मुजफ्फरपुर पहुंचाने को दी थी। किराया 60 हजार रूपया तय हुआ था। वह दिल्ली के बाद पूरी यूपी पार कर बिहार की सीमा तक पहुंच गया था। लेकिन बिहार में प्रवेश के साथ ही वह चेक पोस्ट पर ही पकड़ा गया। चेक पोस्ट सजग उत्पाद टीम के सामने उसकी चालाकी काम नहीं आई।

इस महीने शराब की दूसरी बड़ी खेप हुई बरामद

बता दें कि यह इस महीने की दूसरी बड़ी खेप है। इसके पहले 12 सितंबर को डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के पुरवा गांव के पास 40 लाख रूपए मूल्य के शराब की खेप को पकड़ा गया था। तब पुलिस ने चालक को गिरफ्तार किया था। लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस तस्करों तक नहीं पहुंच सकी है। वही देखना है कि इस बार उत्पाद पुलिस तस्करों को पहचान उन्हें गिरफ्तार कर पाती है कि नहीं। 

नेटवर्क को खंगालने में जुटा विभाग

शराब की बड़ी खेप बरामद होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम अब पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। बकौल उत्पाद अधीक्षक, ट्रक के नंबर और चालक से पूछताछ में मिली जानकारी के सहारे पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगाल यह पता लगाएगी कि तस्करी के इस खेल में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

क्या कहते है उत्पाद अधीक्षक

बक्सर के वीर कुुंवर सिंह चेक पोस्ट पर शराब लदी एक ट्रक को पकड़ा गया है। ट्रक से विभिन्न ब्रांडो के कुल 397 पेटी शराब बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 50 लाख रूपए है। यह खेप दिल्ली के ओखला से मुजफ्फरपुर जा रही थी। चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है। - देवेन्द्र प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, बक्सर