वो तड़पती रही, ससुराल वाले वीडियो बना दवा के बदले खुद से आग लगाने की बात स्वीकारने का देते रहे दबाव

वो तड़पती रही, ससुराल वाले वीडियो बना दवा के बदले खुद से आग लगाने की बात स्वीकारने का देते रहे दबाव
जयमाल की समय की तस्वीर

- आग से झुलसी अंजली के सामने मर गई थी ससुराल वालों व डाक्टर की संवेदनाएं

- वाराणसी के ट्रामा सेंटर में जीवन व मौत से जूझ रही है अंजली, डाक्टरों ने दे दिया है जबाव

फोटो- 

24 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमरपुर गांव में एक विवाहिता ने पति की बेवफाई से आजिज आ खुद को आग के हवाले कर दिया था। इस घटना में वह बूरी तरह से झुलस गई थी। ससुराल वालों ने उस पर रहम दिखाते हुए उसके शरीर में लगे आग को बुझा जरूर दिए थे। लेकिन इसके बाद उनकी मानवता तथा संवेदनाएं मर गई थी। आग से झुलसने के बाद पीड़िता तड़प रही थी तथा पानी मांग रही थी। लेकिन एक ग्रामीण चिकित्सक के सामने उसके ससुराल वाले पानी व दवा देने के बदले मोबाईल से वीडियो बना उस पर यह कहने का दबाव बना रहे थे कि वह खुद से जली है। वीडियों में साफ सुनाई पड़ रहा है कि वह पानी मांग रही है। जबकि उसके ससुराल वाले उससे यह कहलवाने में परेशान थे कि वह खुद से जली है। इतना ही नहीं ससुराल वाले उसे यहा तक कर रहे थे कि खुद से जलने की बात स्वीकारने के बाद ही उसे पानी व दवा दिया जाएगा तथा डाक्टर साहब भी अपने ही आदमी है। उसकी तड़प को सुन न तो ससुराल वालों को दया आई और न ही धरती के दूसरे भगवान कहे जाने वाले डाक्टर की संवेदना ही जगी। बहरहाल पीड़िता पिछले छह दिनों से वाराणसी के ट्रामा सेंटर में तड़प तड़प  कर मौत के करीब पहुंच रही है। डाक्टरों ने भी जबाव दे दिया है। अब उसके मायके तथा ननिहाल वाले उसके ठीक होने की उम्मीद छोड़ भगवान से उसे कष्ट से जल्द मुक्त करने की प्रार्थना कर रहे है। जबकि पुलिस ने पीड़िता के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी फरार चल रहे है।

गाजीपुर में है पीड़िता का मायका, दस महीना पहले हुई थी शादी

पीड़िता अंजली कुमारी का मायका उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत जोगा मुसाहिब गांव में है। बचपन में ही उसके पिता चल बसे थे। जिसके बाद उसका पालन पोषण मां ने किया था। उसका ननिहाल राजपुर थाना क्षेत्र के पिपराढ़ गांव में है। ननिहाल वालों के सहयोग से ही 21 नवंबर 2021 को उसकी शादी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कमलेश राय के पुत्र सूर्यदेव राय के साथ हुई थी। शादी के बाद जब वह ससुराल आई तो उसे  अपने पति के चाल-चरित्र पर संदेह होने लगा। उसकी दूसरी महिलाओं के साथ संबंध उजागर होने के बाद वह काफी परेशान रहने लगी थी। सूत्रों का कहना है कि लाख समझाने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंजली ने आग लगा आत्महत्या का प्रयास किया। वैसे इस मामले में उसके ममेरे भाई अविनाश ने स्थानीय थाने में दहेज के लिए उसे जलाए जाने का आरोप लगा मामला दर्ज कराया है। जिसमें पति सूर्यदेव, ससुर कमलेश राय, सास तथा एक भाभी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने तत्काल ससुर कमलेश राय को गिरफ्तार कर लिया है। 

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुुमार ने बताया कि पीड़िता के ममेरे भाई द्वारा दहेज के लिए जलाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।