परीक्षा से पहले एक्शन मोड में पुलिस: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले ठगी गिरोह भंड़ाफोड, तरीके देख सन रह गए एसपी
केटी न्यूज/मऊ।
जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा से ठीक एक दिन पहले पुलिस ने ठगी गैंग का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली पुलिस, एसओजी टीम, स्वाट टीम और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पांच ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अविनाश पांडे ने मामले का खुलासा करते हुए यह जानकारी मीडिया कर्मियों को दी है । पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि मुखबिर की सूचना पर पता चला कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक गैंग सक्रिय है।
गैंग के ही एक सक्रिय सदस्य सरायलंखसी थाना क्षेत्र के बगली पिजड़ा गांव निवासी अमित सिंह पुत्र भरत सिंह परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने के संबंध में अपने एजेंट के माध्यम अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, चेक, आधार कार्ड निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। सूचना के बाद शहर कोतवाली पुलिस, स्वाट, एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा संगीत पैलेस वाली गली में आरके कंसल्टेंस पर दबिश दी। मौके से रविकांत पांडेय जो रणजीत पांडे स्मारक महिला महाविद्यालय का संचालक है।
साथ ही आरके कंसल्टेंसी का भी संचालक है, जहां पर यह फर्जीवाड़ा संचालित हो रहा था। बताया कि यह आरोपी फरार है, इसके ही निर्देशन में ठगी गैंग कार्य कर रहा है। बताया कि पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताया गया कि इन लोगों द्वारा फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आईडी बनाकर अभ्यार्थियों से 4 लाख रुपये से 9 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे
देखे वीडियो..............
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरायलंखसी थाना क्षेत्र के बगली पिजड़ा निवासी अमित सिंह पुत्र जलभरत, गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के गांई निवासी शत्रुघन यादव पुत्र रामजी, हलधरपुर थाना क्षेत्र के पिंडोरी निवासी सोनू उर्फ सिद्धार्थ कुमार पुत्र रोहित, घोसी कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी सुनील राजभर पुत्र महेंद्र राजभर और चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के असलपुर गांव निवासी राम करन पुत्र स्व. फिरतुराम के रूप में हुई है।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस द्वारा छापेमारी करते हुए अमित सिंह, शत्रुघन यादव, सोनू उर्फ सिद्धार्थ कुमार, सुनील राजभर, राम करन को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने विभिन्न बैंकों की 11 चेक, 32 ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट, तीन आय प्रमाण पत्र, तीन आधार कार्ड, 11 मोबाइल फोन और एसीसी प्रमाण पत्र बरामद किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कहा कि हम लोगों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आईडी बनाकर अभ्यर्थियों से 4 लाख से 9 लख रुपये का डिमांड किया गया था।