42 लाख का झटका, बिजली चोरी करते रंगेहाथ दबोचा गया फ्लॉवर मिल संचालक

बिजली विभाग की एसटीएफ टीम ने शनिवार को कड़सर गांव स्थित एक फ्लॉवर मिल पर छापेमारी कर चोरी की बिजली से मिल संचालित करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। छापेमारी का नेतृत्व बिजली अधीक्षण अभियंता एसटीएफ आरा ऋतु अभिषेक ने किया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता बक्सर सूर्य प्रकाश सिंह, एसडीओ संजीत कुमार दुबे, एसडीओ नीरज यादव तथा नावानगर के जेई बिपिन किशोर मौजूद थे।

42 लाख का झटका, बिजली चोरी करते रंगेहाथ दबोचा गया फ्लॉवर मिल संचालक

केटी न्यूज/नावानगर

बिजली विभाग की एसटीएफ टीम ने शनिवार को कड़सर गांव स्थित एक फ्लॉवर मिल पर छापेमारी कर चोरी की बिजली से मिल संचालित करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। छापेमारी का नेतृत्व बिजली अधीक्षण अभियंता एसटीएफ आरा ऋतु अभिषेक ने किया। इस दौरान कार्यपालक अभियंता बक्सर सूर्य प्रकाश सिंह, एसडीओ संजीत कुमार दुबे, एसडीओ नीरज यादव तथा नावानगर के जेई बिपिन किशोर मौजूद थे।

टीम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में कड़सर निवासी प्रशांत चौधरी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ सोनवर्षा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए 42 लाख 78 हजार 177 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी लगभग तीन वर्ष पूर्व प्रशांत चौधरी के विरुद्ध बिजली चोरी का मामला दर्ज हो चुका है। इसी क्रम में केसठ बिजली जेई अवनीश कुमार ने किरनी गांव में छापेमारी की।

यहां रामजीत सिंह, रामजी यादव, चिंता देवी पति ददन सिंह, कमता यादव और धनजी सिंह को अवैध रूप से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। सभी आरोपितों पर जुर्माना लगाते हुए नावानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली चोरी के मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।