नगपुरा में जुआ खेलते आठ जुआड़ी गिरफ्तार, 62 हजार नकद व ताश के पत्ते बरामद
- पुलिस के पहुंचने से पहले संचालक फरार
- सिमरी इलाके के कई गांवों में संचालित हो रहे है जुए के अड्डे
केटी न्यूज/ सिमरी
सिमरी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जुआ का खेल परवान पर है। स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव के एक अड्डे पर अचानक छापेमारी कर आठ जुआड़ियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से 62 हजार 10 रूपए नकद तथा ताश का एक पत्ता बरामद हुआ है। जबकि इस जुए के अड्डे का संचालक अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ फरार हो गया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार जुआड़ियों में मो मुख्तार, प्रदीप कुमार, सुभाष उर्फ सुरेश गोप, उतम सिंह, प्रमोद यादव, शैलेश कुमार सिंह, सिद्धनाथ चौधरी, परविंदर सिंह उर्फ करिया सिंह शामिल है। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस अड्डें का संचालन बलिहार के चंद्रेश्वरी सिंह अपने सहयोगियों चंद्रदेव यादव, मनोज यादव व झोटइल यादव के साथ मिलकर करता है। गिरफ्तार जुआड़ियों के स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस उन चारों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सुनील निर्झर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नगपुरा गांव में जुआ का अड्डा संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना की पुष्टि होने के बाद वहा छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान जुआ खेलते आठ जुआड़ी गिरफ्तार किए गए है जबकि चार लोग फरार हो गए है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है।
कई गांवों में धड़ल्ले से संचालित हो रहे है जुए के अड्डे
सूत्रों की मानें तो सिमरी थाना क्षेत्र सहित दियारा इलाके के गांवों में इन दिनों जुआ का खेल परवान पर है। जानकारों का कहना है कि इस कुप्रथा के कारण कई घर उजड़ चुके है। युवा पीढ़ी भी बरबाद हो रही है। जबकि संचालक मालामाल हो रहे है। सूत्रों की मानें तो ग्रामीण इलाकों में होने वाली छोटी मोटी चोरियों की साजिश भी इन जुओं के अड्डों पर रची जाती है। दाव हारने के बाद उसकी भारपाई करने के लिए युवा पीढ़ी के कई तरह की अपराधिक प्रवृति में भी शामिल होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। जानकारों की मानें तो क्षेत्र के खरहाटांड़, बड़का राजपुर, काजीपुर, सहियार, मझवारी का पशु मेला क्षेत्र सहित कई अन्य गांवों में बड़े पैमाने पर जुए के अड्डे संचालित हो रहे है। जहा हर दिन हजारों के दाव लगते है तथा कई घर उजड़ रहे है। ग्रामीण सूत्रों की मानें तो दीपावली तक जुआ अपने परवान पर रहता है। वही पुलिस की सुस्ती से जुआड़ियों तथा संचालकों के मनोबल बढ़े हुए है।
जुआड़ियों के खिलाफ चलेगा अभियान
थानाध्यक्ष सुनील निर्झर ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में जुआ के अड्डा संचालित होने की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस इसके लिए विशेष अभियान चलाएगी।