हजरत मोहम्मद साहब के जयंती के मौके पर जलसे का हुआ आयोजन

हजरत मोहम्मद साहब के जयंती के मौके पर जलसे का हुआ आयोजन
जलसा में उपस्थित लोग

- मदरसा फखरिया शमसुल उलूम के मैदान में आयोजित हुआ था जलसा

केटी न्यूज/ डुमरांव

इस्लाम के प्रवर्तक हजर मोहम्मद साहब के जयंती के उपलक्ष्य में काफिला नूरे इस्लाम कमिटि द्वारा एक जलसे का आयोजन किया गया था। यह जलसा वार्ड 23 स्थित तकिया मोहल्ला स्थित मदरसा फखरिया शमसुल उलूम के मैदान में सोमवार की शाम आयोजित हुआ था। जिसकी अध्यक्षता शाही जमा मस्जिद के इमाम जुल्फिकार राही ने व संचालन काजी अशहर आलम ने किया।

जलसे में हकीम मोईन रजा व मंजुर आलम के नातीया कलाम पर उपस्थित सैकड़ो श्रोता झूमने लगे थे। जबकि मौलाना अशफाक रजा ने कहा कि आज ही के दिन मोहम्मद साहब दुनिया में आए तथा 63 वर्षो तक दुनिया को अमन व शांति का पाठ पठाया था। उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब ने पड़ोसी तथा लड़कियों को बराबरी का हक देने की बात कही थी। वे उंच नीच, गरीब अमीर आदि आधार पर किसी से भेदभाव के सख्त खिलाफ थे तथा उनका मानना था कि अल्लाह के सभी वंदे एक समान है। मौके पर काजी गुफरान, अब्दूल मजीद हाशमी, अलाउद्दीन, हफीज हाशमी, शौकत अली, बरकत अली, भोली हाशमी, अताउल्लाह, मुख्तार अंसारी, समीर हाशमी, शहनवाज अली, नेयाज अहमद, मो इम्तियाज, अन्नु, मंजूर, गुड्डु, नेहाल, जुनैद, अफजल समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।