देशी कट्टा के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार, पिता व एक अन्य फरार
- तिलक राय के हाता ओपी पुलिस कोे केशोपुर गांव से मिली सफलता
केटी न्यूज/ सिमरी
दियारा क्षेत्र में सक्रिय शराब तस्कर लोगों में अपना खौफ पैदा करने के लिए अवैध असलहे तक का भय दिखा रहे है। इसका प्रमाण तिलक राय के हाता पुलिस को मिला है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव स्थित एक चिन्हित घर में छापेमारी कर एक युवक को देशी कट्टा तथा दो कारतुस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मिथिलेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसके पिता गंगा सागर यादव तथा दिनेश यादव तीनों मिलकर शराब का कारोबार करते है तथा जो विरोध करता है उसे कट्टा दिखा मुंह बंद करा देते है। युवक के इस बयान के बाद पुलिस उसके पिता गंगा सागर यादव तािा दिनेश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। इसके लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है। जबकि आवश्यक पूछताछ के बाद मिथिलेश को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो हाल के दिनों में बाइक व शराब के साथ एक कारोबारी पकड़ा गया था। उसने भी अपने गिरोह में इन लोगों के नाम बताए थे। इसी दौरान तिलक राय की हाता पुलिस केशोपुर में गश्ती अभियान चलाने गई तो ग्रामीणों ने सूचना दिया कि गंगा सागर यादव अपने घर में अवैध असलहे रखा तथा अक्सर इसे दिखा लोगों को धमकाता है। इस सूचना पर पुलिस ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए उसके घर छापेमामरी किया। छापेमारी के दौरान मिथिलेश पुलिस को देखते ही भागने लगा था। लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने शामिल होने की बात बताई। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो तकिया व गद्दा के नीचे से कट्टा तथा दो गोली बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाना लाई। ओपी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने इसकी पुष्टि की है।