चौसा चेकपोस्ट पर लाखों की शराब के साथ तीन गिरफ्तार, डाक पार्सल वैन व कार जब्त

चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने महज कुछ देर के अंतराल पर शराब की दो खेप पकड़ी है। इस दौरान एक कार व एक डाक पार्सल वैन जब्त किया गया। दोनों वाहनों पर लाखों रूपए मूल्य की शराब लदी थी। वहीं, इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

चौसा चेकपोस्ट पर लाखों की शराब के साथ तीन गिरफ्तार, डाक पार्सल वैन व कार जब्त

- यूपी से तस्करी कर लाई जा रही थी शराब की खेप, उत्पाद विभाग ने पकड़ी शराब की खेप

केटी न्यूज/चौसा

चौसा चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने महज कुछ देर के अंतराल पर शराब की दो खेप पकड़ी है। इस दौरान एक कार व एक डाक पार्सल वैन जब्त किया गया। दोनों वाहनों पर लाखों रूपए मूल्य की शराब लदी थी। वहीं, इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय के समक्ष  प्रस्तुत किया गया है।

इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने डाक पार्सल लिखी बोलेरो पिकअप से 777.6 लीटर तथा मारुति सुजुकी कार से 110.08 लीटर शराब बरामद की है। बरामद शराब की कीमत लाखों रूपए आंकी गई है।उत्पाद विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार डाक पार्सल वैन से ऑफिसर च्वाइस ब्रांड 180 एमएल की 4320 बोतलें जबकि कार से कुल 100 बोतलें मिली हैं। डाक वैन से पकड़ा गया तस्कर राहुल कुमार वैशाली का रहने वाला है। वह पहले भी शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है।

चौंसा चेक पोस्ट प्रभारी दिलीप सिंह के अनुसार यह तस्कर 16 अक्टूबर को भी 1837 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था। वहीं, कार से पकड़े गए तस्करों में इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी व चालक सुमारू यादव पिता स्व. श्रीकृष्ण यादव तथा दूसरा नगर थाना क्षेत्र के गजाधरगंज गांव निवासी अजित कुमार गोंड पिता सरल गोंड के रूप में की गई है।