नल-जल योजना के नाम पर साइबर लूट, एक क्लिक में उड़ गए 92 हजार, ग्रामीणों में दहशत
सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों का जाल लगातार गहराता जा रहा है। ताजा मामला कोरान सराय थाना क्षेत्र के दखिनांव गांव से सामने आया है, जहां नल-जल योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर एक युवक के बैंक खाते से 92 हजार रुपये उड़ा लिए गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
केटी न्यूज/डुमरांव
सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों का जाल लगातार गहराता जा रहा है। ताजा मामला कोरान सराय थाना क्षेत्र के दखिनांव गांव से सामने आया है, जहां नल-जल योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर एक युवक के बैंक खाते से 92 हजार रुपये उड़ा लिए गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार के साथ-साथ पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दखिनांव गांव निवासी युवक के मोबाइल पर साइबर ठगों ने खुद को योजना से जुड़ा बताते हुए संपर्क किया।

भरोसा जीतने के लिए व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया और कहा गया कि नल-जल योजना की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ट्रायल के तौर पर कुछ रुपये फोन-पे से ट्रांजेक्शन करना होगा। सरकारी योजना का नाम सुनकर युवक झांसे में आ गया और लिंक खोलते ही उसके खाते पर संकट टूट पड़ा।लिंक ओपन करने के कुछ ही मिनटों के भीतर युवक के एसबीआई खाते से 13 बार में कुल 92 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। मोबाइल पर लगातार मैसेज आने लगे तो युवक के होश उड़ गए। आनन-फानन में वह कोरान सराय स्थित एसबीआई शाखा पहुंचा, जहां जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है।

घटना के बाद पीड़ित ने कोरान सराय थाना में आवेदन देकर साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ठगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि साइबर अपराधी सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक को न खोलें और फोन या सोशल मीडिया पर आए ऐसे प्रलोभनों से सावधान रहे।

