नया भोजपुर में शराब से लदी चारपहिया वाहन जब्त, दो गिरफ्तार
नया भोजपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब की एक बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर पटना के रहने वाले है।

- गुप्त सूचना पर नया भोजपुर डुमरी पथ स्थित गजरांवा मोड़ के पास मिली सफलता, एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जानकारी
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शराब की एक बड़ी खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस दौरान एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर पटना के रहने वाले है।
एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली यूपी के बेयासी की तरफ से शराब की खेप लेकर तस्कर नया भोजपुर के रास्ते जाने वाले है, इस सूचना पर गजरांव मोड़ पर वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया।
जिसके बाद अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम निर्धारित जगह पर मुश्तैद हो वाहन जांच करने लगी, तभी पुलिस को सामने से एक वेस्ट बंगाल नंबर की चारपहिया वाहन आती दिखाई दी। पुलिस टीम को देखते ही उक्त वाहन का चालक वाहन घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त वाहन के साथ ही उसमें सवार दो लोगों को धर दबोचा।
पूछताछ में कार सवार लोग कुछ स्पष्ट जबाव नहीं दे सकें। जिसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली। इस दौरान कार की डिग्गी से कुल 14 पेटी, जिनमें 672 पीस टेट्रा पैक एट पीएम शराब बरामद हुई, जिसकी कुल मात्रा 120.96 लीटर थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। तस्करों की पहचान पटना के रमना रोड निवासी आजाद पिता उस्मान और बहादुर बाजार समिति रोड पटना निवासी रमना रोड प्रदीप कुमार पिता दयानंद के रूप में हुई है।
दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के जवही से शराब की खेप लेकर पटना जा रहे थे। पटना में ही इन्हें किसी तीसरे को शराब की डिलीवरी देनी थी। फिलहाल पुलिस इनके मोबाइल नेटवर्क को खंगाल रही हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किए गए चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सकें।