बक्सर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पीटा

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढा गांव के पास सरेंजा-कुकुढा मार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कर चालक को हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान कुकुढा गांव निवासी अजय कुमार के बेटे अभिषेक कुमार (12) के रूप में हुई। इस घटना की जानकारी होने पर घर मे कोहराम मच गया।

बक्सर में  तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पीटा

केटी न्यूज/बक्सर 

इटाढ़ी थाना क्षेत्र के कुकुढा गांव के पास सरेंजा-कुकुढा मार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने 12 वर्षीय किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कर चालक को हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान कुकुढा गांव निवासी अजय कुमार के बेटे अभिषेक कुमार (12) के रूप में हुई। इस घटना की जानकारी होने पर घर मे कोहराम मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अभिषेक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही इटाढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने चालक को कब्जे में लेकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया। तथा ट्रक को जब्त कर लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। वही, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

इटाढ़ी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया ट्रक के धक्के से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पिट दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच चालक को ग्रामीणों को कब्जे से छुड़ा इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।