झपकी बनी हादसे की वजह, महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, श्रद्धालु सुरक्षित

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक स्कॉर्पियो शनिवार सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के महावीर स्थान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे, जबकि चालक सहित दो को हल्की चोटें आई है।

झपकी बनी हादसे की वजह, महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, श्रद्धालु सुरक्षित

- राजपुर के महावीर स्थान के पास अहले सुबह की है घटना

- महाकुंभ से लौटने के दौरान अबतक झपकी आने से जिले में हो चुकी है आधा दर्जन से अधिक घटनाएं 

केटी न्यूज/बक्सर 

महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की एक स्कॉर्पियो शनिवार सुबह राजपुर थाना क्षेत्र के महावीर स्थान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में सभी श्रद्धालु सुरक्षित रहे, जबकि चालक सहित दो को हल्की चोटें आई है।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शी महेश यादव के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी। जब वे मौके पर पहुंचे, तो देखा कि स्कॉर्पियो पेड़ से टकरा चुकी थी और उसमें सवार लोग चोटिल थे। स्थानीय लोगों और पीछे आ रही श्रद्धालुओं की एक अन्य गाड़ी की मदद से घायलों को तुरंत पास के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।

छह लोग थे सवार

वाहन में कुल छह लोग सवार थे जिनमें दो पुरुष, दो महिलाएं, एक बच्चा और चालक। सभी यात्री बक्सर के इटाढ़ी क्षेत्र के निवासी थे और एक दिन पहले महाकुंभ स्नान के लिए गए थे।

जांच में जुटी पुलिस

राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना सुबह 10 बजे गश्ती दल से मिली। पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर घायलों की स्थिति की जानकारी जुटा रही है और यह भी देख रही है कि उनका इलाज कहां चल रहा है।

नींद बनी हादसों की वजह

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को ले जा रहे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अधिकतर मामलों में चालक को झपकी आना मुख्य कारण बन रहा है। प्रशासन को इस ओर सख्ती से ध्यान देने की जरूरत है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकें और सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सकें। गौरतलब हो

कि इसके पहले मुफ्स्सिल, नया भोजपुर, कृष्णाब्रह्म व सोनवर्षा थाना क्षेत्रों में महाकुंभ जाने या लौटने के दौरान चालक को झपकी आने से हादसे हो चुके है, जिनमें जान माल की क्षति भी हुई है। गनीमत रही कि यहां किसी की मौत नहीं हुई तथा समय पर एअर बैग खुलने के कारण श्रद्धालु बाल-बाल बच गए।