झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, बाइक समेत हजारों की संपति खाक
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव स्थित एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से उसमें रखे बाइक, कपड़ा, बिछावन, चौकी समेत हजारों रूपए मूल्य के कीमती सामान जल गए। घटना नव वर्ष की रात्रि की बताई जा रही है।
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव की है घटना, शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है अगलगी का कारण
केटी न्यूज/चौसा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव स्थित एक झोपड़ीनुमा घर में आग लगने से उसमें रखे बाइक, कपड़ा, बिछावन, चौकी समेत हजारों रूपए मूल्य के कीमती सामान जल गए। घटना नव वर्ष की रात्रि की बताई जा रही है। अगलगी की यह घटना सविता देवी के घर की है। ग्रामीणों का कहना है कि उसके घर के उपर से विद्युत का धारा प्रवाहित तार गुजरता है। ग्रामीणों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी के कारण ही यह घटना हुई है। हालांकि, इस घटना में जान माल की क्षति नहीं पहुंची है।
गुरूवार की सुबह पीड़ितों ने इस घटना की जानकारी अंचल व थाना को दी। जानकारी मिलते ही अंचल कर्मी द्वारा घटना में नुकसान का आंकलन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार नरबतपुर निवासी सविता देवी नववर्ष की रात्रि अपने परिवार संग खाना खाकर सो गई। देर रात उनके झोपड़ीनुमा दलान में अचानक आग लग गई।
इसकी जानकारी के बाद वह शोर मचाने लगी, आवाज सुन आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए व आग बुझाने का प्रयास किया गया। भारी मशक्कत के बाद पड़ोस के समरसेबल के माध्यम से आग पर काबू पाया गया, लेकिन उसमें रखे सामानों को जलने से बचाया नहीं जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि यह काफी गरीब महिला है तथा इसके पति कुछ वर्ष पहले इसे छोड़ कही चले गए है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।