मचा चित्कार, तालाब में नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत
- केसठ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित तालाब में दोपहर की है घटना, जांच में जुटी पुलिस
केटी न्यूज/केसठ
केसठ के प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित तालाब में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई है। घटना रविवार दोपहर की है। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही ग्रामीण गोताखोरों ने करीब आधा घंटा बाद शव को पानी से निकाल बगल में स्थित पीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान स्थानीय गांव के नया बाजार निवासी मनोज चंद्रवंशी के 15 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार के रूप में हुई है।
इसकी जानकारी मिलते ही नावानगर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार आलोक अपने कुछ दोस्तों के साथ रविवार को दोपहर में तालाब में स्नान करने गया था। नहाने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख साथ नहा रहे लड़कों ने अपने स्तर से बचाने का प्रयास किये, लेकिन वह देखते ही देखते गहरे पानी में समा गया।
इसके बाद अन्य किशोर डर के मारे तालाब से बाहर निकल चिखते चिल्लाते हुए ग्रामीणों तथा उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी होते ही ग्रामीण गोताखोर मौके पर पहुंचे तथा करीब आधा घंटा के प्रयास में ही शव खोज निकाला। इधर घटना के बाद से पीड़ित परिवार में क्रंदन चित्कार मच गया।
बताया जाता है कि वह अपने माता पिता का बड़ा पुत्र था, उसका एक छोटा भाई भी है जो मंद बुद्धि है। आलोक की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। नावानगर थानाध्यक्ष डॉ नंदू कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है। पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।