करंट की चपेट में आ युवक की मौत
सिकरौल थाना क्षेत्र स्थित दिवान के बड़का गांव में घरेलू उपकरण बनाने के दौराब करंट के चपेट में आने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई।
केटी न्यूज/बक्सर
सिकरौल थाना क्षेत्र स्थित दिवान के बड़का गांव में घरेलू उपकरण बनाने के दौराब करंट के चपेट में आने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के हरेराम सिंह के पुत्र राज कुमार उर्फ गुड्डू सिंह घर में खराब हुए बिजली उपकरण को ठीक कर रहा था। उसी दौरान युवक करंट के चपेट में आ गया। जहा युवक की हालत को देख परिजन उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गए जहां पर चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सिकरौल थानाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।